top haryana

Haryana news: हिसार के सातरोड से साउथ बाईपास तक का रास्ता 1 महीने रहेगा बंद, पढ़ें पूरी खबर

Haryana news: हिसार जिले से एक बड़ी सामने आ रही है। आइए पढ़ें पूरी खबर को विस्तार से...
 
 हिसार के सातरोड से साउथ बाईपास तक का रास्ता 1 महीने रहेगा बंद,
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हिसार जिले के लोगों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। 21 जुलाई से सातरोड गांव से साउथ बाईपास जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

इस सड़क पर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) बनाया जा रहा है जो अब अंतिम चरण में है। इस वजह से आम लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है, लेकिन काम पूरा होने के बाद सफर पहले से आसान और सुरक्षित हो जाएगा।

रेलवे लाइन पर गार्डर रखे जाएंगे
इस ROB का निर्माण रेलवे लाइन संख्या LC 88 (किमी 135/4-5) पर हो रहा है। PWD (लोक निर्माण विभाग) को रेलवे की तरफ से ओवरब्रिज के लिए गार्डर रखने की अनुमति मिल चुकी है।

अब इस पुल पर 6 गार्डर रेलवे इंजीनियरों की निगरानी में रखे जाएंगे। इसके चलते हिसार से दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। जब तक यह काम पूरा नहीं होता तब तक यह सड़क मार्ग बंद रहेगा।

गार्डर रखने के बाद स्लैब का काम
PWD के एक अधिकारी ने बताया कि गार्डर साइट पर पहुंच चुके हैं और 21 जुलाई की सुबह से गार्डर लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके बाद स्लैब कास्टिंग की प्रक्रिया होगी जिसमें पुल के ऊपर कंक्रीट की परत डाली जाएगी।

इस स्लैब को सूखने में कम से कम 21 दिन लगेंगे। इसके बाद ही आगे का सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

सर्विस रोड और मौसम की चुनौती
ओवरब्रिज के साथ-साथ एक सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। लेकिन इस समय मानसून का मौसम चल रहा है, जिससे सड़क बनाने में बाधा आ सकती है।

बारिश और वातावरण में नमी की वजह से तारकोल की सड़क (बिटुमिनस रोड) बनाना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में सड़क निर्माण कार्य में थोड़ी देरी हो सकती है।

ब्रिज निर्माण का इतिहास
इस ROB का शिलान्यास वर्ष 2021 में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया था। अब यह परियोजना अपने आखिरी दौर में है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सातरोड से साउथ बाईपास की यात्रा पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी।