top haryana

Haryana News: इंटरनेट मीडिया से कमाई कर सकेंगे हरियाणा के अधिकारी-कर्मचारी, सरकार की कोई बंदिश नहीं

Chandigarh News: हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों पर इंटरनेट पर एक्टिव रहने की कोई पाबंदी नहीं हैं। इंटरनेट से होने वाली कमाई का पैसा नहीं लेगी सरकार

 
Haryana News: इंटरनेट मीडिया से कमाई कर सकेंगे हरियाणा के अधिकारी-कर्मचारी, सरकार की कोई बंदिश नहीं
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रहने पर अब किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं हैं। हरियाणा में सरकारी अधिकारी व कर्मचारी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॅार्म जैसे कि यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक व ट्वीटर पर अपने कंटेट को डाल कर सकते हैं।

इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं। इंटरनेट मीडिया से कर्मचारी सालाना 8 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। इससे अधिक की आमदनी अगर इंटरनेट मीडिया से होती है तो 8 हजार रूपये के बाद मिली कमाई में से एक तिहाई हिस्सा सरकारी खजाने में जमा करवाना होगा।

विधानसभा में कालावांली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने बुधवार को प्रश्नकाल में यह मुद्दा उठाया था। उनके इस सवाल के जवाब में सामाजिक कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बाद इंटरनेट मीडिया प्लेटफॅार्म पर भी एक्टिव रह सकते हैं। बता दें कि हरियाणा के आएएस-आपीएस, एचसीएस व एचपीएस सहित कई ऐसे अधिकारी हैं जो इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव हैं। कई आइएस अधिकारी ऐसे होते हैं, जो काफी अधिक एक्टिव होते है।

इनमें से कुछ अधिकारियों की पोस्ट पर विवाद भी हो चूका हैं। ऐसे में अब सरकार ने इन सभी अधिकारियों को इंटरनेट पर पोस्ट करने की छूट दे दी हैं। कई आइएएस अधिकारी केंन्द्र व हरियाणा सरकार के फैसलों को लेकर भी अपने इंटरनेट मीडिया अकाउ्ंटस पर पोस्ट करते रहे हैं। दो आइएएस अधिकारियों पर कई बार जंग भी होती रही हैं।

सरकार की तरफ से अब सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को पोस्ट करने की छूट दे दी हैं। इंटरनेट से होने वाली कमाई अगर 8 हजार से कम हैं तो सरकार कोई भी पैसा नहीं लेगी। इसके अलावा यदि यह कमाई 8 हजार से अधिक हैं तो सरकार को इसका कुछ हिस्सा देना होगा। अक्सर हम सोशल मीडिया पर देखते हैं कि सरकारी अधिकारियों के भी अकाउ्ंटस भी होते हैं।

जिससे वे कमाई करते हैं। हरियाणा सरकार ने अब इन सभी अधिकारियों को छूट दे दी हैं। सरकार ने अब अपनी बंदिश को हटा दिया हैं। अधिकारी अब इंटरनेट मीडिया से कमाई कर सकतें हैं। इस तरह की अधिक खबरों के लिए आप हमारे चैनल को भी फोलो कर सकते हैं।