top haryana

Haryana News: सोनीपत में 7 जगहों पर होगी पीआर धान की सरकारी खरीद, जानें कितना मिलेगा MSP

Haryana News: हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए अनाज मंडियों में पीआर धान की सरकारी खरीद शुरू करने का ऐलान किया है।
 
top haryana, haryana news, haryana news in hindi, trending news, trending news in hindi haryana, haryana ki taja khabar, top haryana news,
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana News: यह खरीद 22 सितंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। केवल वही किसान अपनी फसल बेच पाएंगे जिन्होंने ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। सरकार ने पीआर धान की खरीद के लिए दो एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

दो एजेंसियां करेंगी खरीद

पीआर धान की सरकारी खरीद का जिम्मा हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (HAFED) और हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन को दिया गया है। ये दोनों एजेंसियां किसानों से धान खरीदकर उसे सरकारी भंडारण में जमा करेंगी।

MSP तय की गई

सामान्य किस्म का धान 2 हजार 369 रुपये प्रति क्विंटल, ए ग्रेड किस्म का धान 2 हजार 389 रुपये प्रति क्विंटल इस दर पर किसानों की फसल की सरकारी खरीद होगी।

सोनीपत में 7 खरीद केंद्र

सरकार ने सोनीपत जिले में कुल 7 जगहों पर खरीद केंद्र बनाए हैं। इनमें से 4 केंद्र अनाज मंडियों में और 3 खरीद केंद्र अलग से तैयार किए गए हैं। हालांकि किसानों ने शिकायत की है कि कथूरा और जाखौली में बनाए गए खरीद केंद्र अभी जमीन पर दिखाई नहीं दे रहे हैं।

किसानों के लिए सुविधाएं

जिला प्रशासन ने दावा किया है कि धान बेचने आने वाले किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके लिए मंडियों और खरीद केंद्रों में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

साफ पीने के पानी के लिए नई अनाज मंडी सोनीपत में वॉटर कूलर लगाए गए हैं। किसानों के लिए सुलभ शौचालय की व्यवस्था की गई है। मंडी परिसर की साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत कराई गई है।