top haryana

Haryana news: खाटूश्याम और सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good news, हेलिकॉप्टर सेवा शुरू...

Haryana news: प्रदेश सरकार हवाई सेवा शुरू करने के लिए काफी तेज गति से काम कर रही है। इसी कड़ी में अब सरकार खाटूश्याम व सालासर के लिए हेलीकाॅप्टर की सेवा को शुरू करने वाली है।

 
Haryana news: खाटूश्याम और सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good news, हेलिकॉप्टर सेवा शुरू...

TOP HARYANA: हरियाणा की नायब सैनी सरकार प्रदेश में हवाई सेवा शुरू करने के लिए काफी तेजी से काम रही है। इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। हिसार और अंबाला एयरपोर्ट पर जल्द ही बड़ी हवाई उड़ाने शुरू होने के बाद अब राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू करने को लेकर भी सरकार गंभीर नजर आ रही है।

शुरुआत में सरकार गुरुग्राम से खाटूश्याम जी और सालासर धाम के लिए हेलिकॉप्टर की सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। यहां से इसका सफल आयोजन होने के बाद से सरकार इसे पूरे प्रदेश में चालू करने की योजना बना रही है।

प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें हेलिकॉप्टर की सेवा को शुरू किए जाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई है। 

इस बैठक में गुरुग्राम से लेकर चंडीगढ़ और हिसार से लेकर चंडीगढ़ के बीच हेलिकॉप्टर की सेवा शुरू करने की योजना पर सरकार की ओर से गंभीरता से चर्चा की गई है। विपुल गोयल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हमें लोगों को बेहतर उड्डयन सेवा प्रदान करने के लिए बेहतर प्रबंध करने होंगे।

प्रदेश के पायलट स्टूडेंट्स के लिए भी सरकार की ओर से बेहतर ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की जरूरत है। इस मीटिंग के दौरान उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के संचालन संबंधी अपडेट लिए और शेष बची हुई प्रक्रिया को जल्दी से पूरा कराने के लिए अधिकारियों को तेज गति से काम करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश

इस बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के कंसल्टेंट ने गुरुग्राम से लेकर खाटूश्याम और सालासर धाम के लिए हेलीकाप्टर के रूट के संबंध में जानकारी भी साझा की। मंत्री गोयल ने उन्हें गुरुग्राम से लेकर चंडीगढ़ और हिसार से लेकर चंडीगढ़ के बीच में हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने के संबंध में इसकी पूरी विस्तार से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं जल्द से शुरू कराने के लिए जो भी बाकी की अनुमति बाकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सके। सरकार इन दोनों एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू होनें के बाद में हेलिकाॅप्टर की सेवा को शुरू करेंगी।