top haryana

Haryana news: हरियाणा के गब्बर मंत्री ने फिर मांगा मोहनलाल बड़ौली से इस्तीफा, उठाए ये बड़े सवाल...

Haryana news: उर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं, इससे पहले विज ने लगातार सीएम पर हमला बोला था, अब इनके निशाने पर बड़ौली आ गए है।

 
Haryana news: हरियाणा के गब्बर मंत्री ने फिर मांगा मोहनलाल बड़ौली से इस्तीफा, उठाए ये बड़े सवाल...
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: हरियाणा सरकार में उर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज इन दिनों छाए हुए हैं, इससे पहले वो लगातार सीएम नायब सिंह सैनी को लेकर हमलावर दिखाई दे रहे थे, तो वहीं अब दूसरी ओर प्रदेश के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को भी उन्होंने अपने निशाने पर ले लिया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अनिल विज से कुछ दिन पहले की सीएम पर भी शब्दों का वार किया था। विज ने अधिकारियों से परेशानी को लेकर भी सरकार को घेरा था। इसी के चलते बाद में सरकार की ओर से अंबाला का डीसी भी बदल दिया गया था। विज ने आरोप लगाया था कि प्रदेश के अधिकारी उनकी किसी भी बात को नहीं मानते है।

विज ने मांगा इस्तीफा

अनिल विज ने अब कहा कि मोहन लाल बड़ौली को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जिस व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 376D महिला से गैंगरेप के आरोप लगे हुए हो, वह महिलाओं की मीटिंग कैसे ले सकता है।

ऐसे आदमी को महिलाओं की मिटिंग लेने का कोई भी अधिकार नहीं है। अब हम इस बारें में यह तो नहीं कह सकते हैं कि महिलाओं को भाजपा ने प्रतिबंधित कर दिया गया है। हमारी सरकार तो महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था कर उन्हें आगे बढ़ावा दे रही हैं।

ऐसे में धारा 376 D का आरोपी व्यक्ति अध्यक्ष के पद पर नही रह सकता है। विज से बड़ौली पर इस बार कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री आडवाणी समेत हमारे कई बड़े नेताओं पर भी आरोप लगे थे। उनका नाम भी आया और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मोहन लाल बड़ौली आडवाणी जी से तो बड़े नेता अभी तक नही है। उन्हें अब इस्तीफा देना चाहिए।

विज ने कहा कि अब मेरा यह मानना है कि पार्टी की पवित्रता और इसके सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए बड़ौली को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए था। अब मेरी बात को मानना या नहीं मानना उनकी अपनी मर्जी पर निर्भर करता है। विज ने आगे कहा कि बड़ौली खुद को अब तक निर्दोष बता रहे हैं और उसके गवाह ने भी यही कहा है, लेकिन जब तक पुलिस उनको निर्दोष साबित नहीं कर देती है, उन्हें अपने पद पर नही रहना चाहिए