top haryana

Haryana News: किडनी मरीजों के लिए फ्री डायलिसिस, महिलाओं को 2100 रुपये, CM सैनी ने किए बड़े ऐलान

Haryana News: नायब सिंह सैनी ने बड़ी घोषणा की, प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2 हजार 100 रुपए हर महीने मिलने वाले है, बेघर लोगों को भी सरकार मकान देगी। 

 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों पर झूठा आरोप लगाया था, जिसका जनता ने बखूबी जवाब दिया है। हरियाणा के लोगों ने केजरीवाल को ऐसा पानी पिलाया है उन्हें अभी तक सुध नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले एक में मात्र एक क्षेत्र का ही विकास होता था लेकिन अब समूचे प्रदेश का विकास हो रहा है।

कांग्रेस ने युवाओं को नौकरी देने में धोखाधड़ी की थी लेकिन मैंने युवाओं से वादा किया था कि शपथ से पहले युवाओं के हाथ में ज्वाइनिंग लेटर दूंगा जिसे मैंने शपथ लेते समय 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देकर पूरा किया, उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कही है।

सैनी शनिवार को भाजपा की टिकट से नगरपालिका बराड़ा चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे सरदार हरजिन्द्र सिंह के समर्थन में वोट की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित कर रहे थे, सैनी ने कहा बराड़ा की जनता 2 मार्च को भाजपा उम्मीदवार को जीतकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए तैयार है। यह चुनाव बराड़ा की जनता के उज्ज्वल भविष्य का चुनाव है, भाजपा सरकार ने देश में सभी फाटक खत्म कर फ्लाईओवर बना दिए है।

महिलाओं को दिए 2100 रुपये

प्रदेश की महिलाओं को जल्द ही 2 हजार 100 रुपए महीना दिए जाएंगे, पट्टेदार किसानों को 2004 के कलेक्टर रेट पर किसानों के नाम जमीन कराई जाएंगी, किसी ने पंचायत भूमि पर मकान बनाया हुआ है और उसका उस जमीन पर 20 वर्षो से कब्जा है तो उसे 2004 के कलेक्टर रेट पर जमीन उसके नाम कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के किडनी मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलिसिस शुरू किया है, प्रदेश के किसानों की फसलों को 100 फीसदी MSP पर खरीदा जा रहा है। नगर निगमों व नगर पालिकाओं में वह लोग जिनके पास मकान नहीं है उन्हें 30-30 गज के निशुल्क प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे।

भाजपा के काम 

मुख्यमंत्री सैनी ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कुछ पत्रकार साथी यहां पर खड़े है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ट्वीट करती है और पत्रकार उसे दिखाते है, उन्होंने पत्रकारों को कहा कि वह कांग्रेस के ट्वीट की बजाय भाजपा का काम दिखाए।

इस बीच पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान, पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, जिला प्रभारी धर्मवीर मिर्जापुर, अशोक गुप्ता, महामंत्री गोल्डी सैनी, नीता खेड़ा, सुरेन्द्र राणा, संदीप सैनी, रिचा पाहवा आदि मौजूद रहे।