top haryana

Haryana news: हरियाणा के इस जिले में वन विभाग की सख्ती, 313 अवैध निर्माणों पर चलने वाला है बुलडोजर

Haryana news: हरियाणा के इस जिले में वन विभाग ने सख्ती दिखते हुए 313 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया है।
 
बुलडोजर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के लकड़पुर क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ वन विभाग की सख्ती बढ़ गई है। यहां बुलडोजर एक्शन का खतरा मंडरा रहा है। वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और अब तक 313 अवैध निर्माण चिन्हित किए जा चुके हैं।

इन सभी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। हालांकि पिछले एक हफ्ते से कार्रवाई फिलहाल रोकी गई है लेकिन जैसे ही उच्च अधिकारियों से आदेश मिलेंगे दोबारा कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार वन विभाग ने लगभग 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई की थी। इस दौरान विभाग ने 240 अवैध निर्माण गिरा दिए और करीब 270 एकड़ जंगल की जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया।

इस कार्रवाई की पूरा विवरण रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार फरीदाबाद के अनखीर, मेवला महाराजपुर, लकड़पुर और अनंगपुर जैसे इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे पाए गए हैं।

800 एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा
वन विभाग की रिपोर्ट बताती है कि इन इलाकों में लगभग 800 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण हैं। इनमें सबसे ज्यादा कब्जा अनंगपुर क्षेत्र में पाया गया है। जहां 5 हजार 948 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं।

इसके बाद लकड़पुर में 313, अनखीर में 339, और मेवला महाराजपुर में 193 अवैध निर्माण दर्ज किए गए हैं। अब विभाग की योजना है कि शेष 530 एकड़ जमीन को भी जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए।

कार्रवाई के लिए तैयार वन विभाग
इस पूरे मामले में जिला वन अधिकारी विपिन सिंह ने जानकारी दी है कि अब तक 270 एकड़ जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है और इसकी पूरी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

लकड़पुर में 313 अवैध निर्माणों की पहचान हो चुकी है। शेष निर्माणों पर कार्रवाई के लिए आदेशों का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही अनुमति मिलेगी आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।