top haryana

Haryana news: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात, कांग्रेस को लिया लपेटे में

Haryana news: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है, आइए जानें पूरी खबर में...
 
हरियाणा के शिक्षा मंत्री
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जींद में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई ठोस जानकारी है, तो वह बड़ा खुलासा करें।

ढांडा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में घुसपैठियों ने भारत में आकर आधार कार्ड और वोटर कार्ड तक बनवा लिए थे, जिससे चुनावों में गड़बड़ी हुई।

फर्जी वोट और कांग्रेस की स्थिति पर बोले मंत्री

महिपाल ढांडा ने दावा किया कि अकेले बिहार राज्य में करीब 71 लाख फर्जी वोटर हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस को नकार चुकी है और उसे खत्म करने पर आमादा है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ 40 सीटों पर सिमट कर रह गई है, जबकि उसे 10 से 20 सीटों पर ही सिमटना चाहिए था। ढांडा का कहना था कि अब जनता समझ चुकी है कि किसने देश के साथ न्याय किया और कौन सिर्फ राजनीति करता रहा।

विपक्ष को सुझाव देने की खुली छूट

शिक्षा मंत्री ने विपक्ष के व्यवहार पर सवाल उठाए लेकिन साथ ही कहा कि अगर विपक्ष कोई अच्छा सुझाव देता है तो सरकार उसे मानने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आलोचना जरूरी है, लेकिन सिर्फ आलोचना करना और झूठ फैलाना ठीक नहीं है। सरकार का मकसद लोगों को लाभ देना है और उसमें विपक्ष की रचनात्मक भूमिका का स्वागत है।

महिला सशक्तिकरण पर सरकार का जोर

महिपाल ढांडा ने सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 'ड्रोन दीदी' योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, जिससे वे तकनीकी रूप से भी सशक्त हो रही हैं।

इसके साथ ही उन्होंने 'लाडो लक्ष्मी योजना' का जिक्र करते हुए बताया कि यह योजना महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करेगी। यह योजना 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी और इसका लाभ हरियाणा की महिलाओं को सीधे मिलेगा।