Haryana News: सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, हिसार में नकली घी की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई

Top Haryana: हिसार शहर में सीएम फ्लाइंग टीम ने नकली घी की बिक्री को लेकर बुधवार को दो दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कई प्रमुख ब्रांड्स के नाम से पैक किए गए देशी घी के पैकेट बरामद किए। टीम ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। एक दुकानदार को बिना लाइसेंस के घी का कारोबार करने पर चालान भी किया गया है।
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में टीम को जानकारी मिली थी कि हिसार की नई अनाज मंडी स्थित शिबु ट्रेडिंग कंपनी में नकली घी बेचा जा रहा है। जब टीम ने दुकान पर रेड की तो दुकान मालिक शिवकुमार मौके पर पाया गया।
जांच में मधुसूदन, पारस, मधु, वीटा, अमूल, हरियाणा मक्खन, हरियाणा सुप्रीम और आशीर्वाद डेयरी जैसे प्रमुख ब्रांड्स के नाम से पैक किए गए घी के 225 लीटर हरियाणा मक्खन 225 लीटर हरियाणा सुप्रीम और 108 लीटर आशीर्वाद डेयरी के पैकेट बरामद हुए।
पूछताछ में शिवकुमार ने बताया कि वह मनोज नामक व्यक्ति से 170 रुपये प्रति लीटर की दर से घी खरीदता है और थोक में 185-190 रुपये प्रति लीटर में बेचता है। इतना सस्ता घी असल में शुद्ध देशी घी नहीं हो सकता जिससे घी के मिलावटी होने की संभावना जताई जा रही है। टीम ने घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
गोयल घी स्टोर पर भी कार्रवाई
दूसरी छापेमारी भगत सिंह चौक स्थित गोयल घी स्टोर पर की गई, जहां से भारी मात्रा में संदिग्ध घी बरामद हुआ। जांच में वीटा के 85 पैकेट, मधु के 126 पैकेट, 12 खुले घी के टिन, 15 पैकेट (5 लीटर) 7 पैकेट (2 लीटर) 14 रिफाइंड टिन और 8 डालडा टिन समेत अन्य घी के पैकेट मिले।
दुकानदार सुरेंद्र से जब घी के खरीद बिल मांगे गए तो कुछ खरीद के दस्तावेज साफ नहीं मिले। दुकान में कुछ लोकल ब्रांड्स के लेबल भी पाए गए जिससे मिलावट का शक और बढ़ गया। यहां से भी घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि सरकार की मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने साफ किया कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।