top haryana

Haryana news: हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत, ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर नहीं देना होगा पैसा

Haryana news: हरियाणा के किसानों के लिए सरकार राहत भरा फैसला लिया है, आइए जानें इसके बारें में...
 
हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत, ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर नहीं देना होगा पैसा
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने किसानों को एक बड़ी राहत दी है। अब अगर किसी किसान का ट्रांसफार्मर चोरी हो जाता है या फिर खराब हो जाता है तो उसे मरम्मत या नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। यह पूरा खर्च अब बिजली वितरण कंपनी उठाएगी।

पहले ऐसा होता था कि ट्रांसफार्मर की चोरी या खराबी की स्थिति में किसानों को खुद ही मरम्मत या नया ट्रांसफार्मर लगवाने का बड़ा खर्च उठाना पड़ता था, जिससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ता था।

ट्रांसफार्मर की मरम्मत अब मुफ्त में

हरियाणा राज्य विद्युत नियामक आयोग (HERC) ने बिजली आपूर्ति से जुड़ी संहिता में छठा संशोधन किया है जिसके तहत यह फैसला लिया गया है। आयोग के अध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने बताया कि यह नया नियम अब पूरे हरियाणा में लागू हो गया है क्योंकि इसे राज्य के राजपत्र (गजट) में प्रकाशित कर दिया गया है।

इस फैसले से किसानों को उन हालात में राहत मिलेगी जब ट्रांसफार्मर खराब हो जाए या कोई उसे चुरा ले। अब बिजली वितरण कंपनियां ही इसकी मरम्मत या नया ट्रांसफार्मर लगाने की जिम्मेदारी निभाएंगी। किसानों को इसके लिए किसी भी तरह की राशि जमा नहीं करनी होगी।

ट्यूबवेल स्थानांतरण भी अब मुफ्त

सिर्फ ट्रांसफार्मर की मरम्मत ही नहीं, किसानों को एक और फायदा दिया गया है। अगर कोई किसान अपने ट्यूबवेल को 70 मीटर के दायरे में अपनी ही जमीन पर दूसरी जगह स्थानांतरित करना चाहता है, तो इसके लिए भी अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पहले इस प्रक्रिया में भी किसानों को कुछ खर्च देना पड़ता था लेकिन अब यह पूरी तरह निशुल्क कर दिया गया है।

किसानों पर से घटेगा आर्थिक बोझ

अब तक ट्रांसफार्मर की चोरी या खराबी के मामलों में बिजली कंपनियां किसानों से ही बड़ी राशि वसूलती थीं। इससे कई बार किसान आर्थिक रूप से परेशान हो जाते थे खासकर छोटे और सीमांत किसान। इस नए नियम से अब किसानों का बोझ कम होगा और वे ज्यादा मानसिक रूप से भी राहत में रहेंगे।