Haryana news: हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत, ट्यूबवेल शिफ्टिंग पर सरचार्ज माफ

Top Haryana: मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार ने किसानों के हित में एक और अहम फैसला लिया है। अब ट्यूबवेल कनेक्शन को शिफ्ट करने पर कोई सरचार्ज नहीं लिया जाएगा। जिससे किसानों को आर्थिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
पहले यह सुविधा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने शुरू की थी और अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने भी इसे लागू कर दिया है।
अब ट्यूबवेल शिफ्टिंग होगी मुफ्त
DHBVN द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अगर कोई किसान अपने कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन को अपनी ही जमीन पर 70 मीटर की दूरी के अंदर शिफ्ट कराना चाहता है तो उसे अब कोई शुल्क या सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। यह फैसला किसानों की रोजमर्रा की परेशानियों को देखते हुए लिया गया है।
किन हालात में मिलेगी यह सुविधा
हालांकि, इस योजना के तहत कुछ शर्तें भी लागू की गई हैं। किसान तभी यह सुविधा ले सकेंगे जब ट्यूबवेल शिफ्ट करने की वजह बोर फेल होना, पानी में खारापन, सरकारी जमीन का अधिग्रहण, भूमि विवाद या कोई और ऐसी मजबूरी हो जो किसान के नियंत्रण में न हो। यानी यह सुविधा सिर्फ उन्हीं परिस्थितियों में मिलेगी जहां ट्यूबवेल को पुराने स्थान पर चलाना संभव न हो।
पहले ही UHBVN ने दिए थे निर्देश
इससे पहले उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने भी किसानों के लिए ऐसा ही फैसला लिया था। UHBVN के चीफ इंजीनियर ने अपने सभी अधीक्षण अभियंताओं, कार्यकारी अभियंताओं, और उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसी भी किसान का ट्यूबवेल कनेक्शन अगर 70 मीटर के अंदर ही शिफ्ट किया जा रहा है तो उससे कोई चार्ज न लिया जाए।