top haryana

Haryana news: हरियाणा से दिल्ली तक बड़ी खबर, इस ट्रेन का नाम बदलते ही सब चौंक गए, अब यात्रियों को मिलेगा नया तोहफा

Haryana news: रेलवे विभाग ने हरियाणा के यात्रियों के लिए दो महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं इन दोनों फैसलों के बारे में विस्तार से
 
अब यात्रियों को मिलेगा नया तोहफा
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: रेलवे विभाग ने सिरसा से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम बदल दिया है। पहले यह ट्रेन “सिरसा एक्सप्रेस” के नाम से जानी जाती थी, जिसका नंबर 14086 था। अब इस ट्रेन का नाम बदलकर "हरियाणा एक्सप्रेस" कर दिया गया है। यह ट्रेन सिरसा से चलकर भट्टू, आदमपुर, हिसार, हांसी, भिवानी, रोहतक और बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन तक जाती है।

यात्रियों की सुविधा और ट्रेन की पहचान को और बेहतर बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है। खास बात यह है कि दिल्ली से सिरसा की ओर चलने वाली ट्रेन, जिसकी संख्या 14085 है, पहले से ही "हरियाणा एक्सप्रेस" के नाम से चलाई जा रही थी। अब दोनों दिशाओं में चलने वाली ट्रेनों का नाम एक जैसा हो गया है, जिससे यात्रियों को किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- Solar Expressway: बिजली भी बनाएगा ये एक्सप्रेसवे, इस राज्य के लाखों घरों को मिलेगा फायदा, रोजगार और विकास भी साथ

बीकानेर-दादर सुपरफास्ट ट्रेन अब पालघर में भी रुकेगी
रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक (हर दो सप्ताह में) सुपरफास्ट ट्रेन को अब पालघर स्टेशन पर भी रोका जाएगा। यह बदलाव फिलहाल प्रयोग के तौर पर किया गया है, यानी यह ठहराव अस्थायी रूप से शुरू किया गया है और अगले आदेश तक लागू रहेगा।

ट्रेन नंबर दिशा आगमन समय प्रस्थान समय स्टेशन प्रभावी तिथि
12490 बीकानेर → दादर 16:14 16:16 पालघर 18 मई 2025 से
12489 दादर → बीकानेर 11:12 11:14 पालघर 20 मई 2025 से

रेलवे ने यह भी साफ किया है कि इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले अन्य स्टेशनों पर पहले की तरह ही ट्रेन के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यात्रियों के लिए राहत की खबर
ये दोनों फैसले यात्रियों के लिए काफी राहत देने वाले हैं। सिरसा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब ट्रेन के नाम को लेकर भ्रम नहीं रहेगा। पालघर के यात्रियों को अब बीकानेर और दादर जाने के लिए सुपरफास्ट ट्रेन में सीधा स्टॉप मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा सरकार दे रही है इस बीज पर सब्सिडी, मिलेंगे इतने रुपये