top haryana

Haryana news: HSSC भर्ती को लेकर बड़ा बदलाव, विज्ञापन हुआ रद्द, जानें कब होगी अब भर्ती 

Haryana news: HSSC भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, दरअसल सरकार ने 1 हजार 261 पदों का विज्ञापन रद्द कर दिया है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
HSSC भर्ती को लेकर बड़ा बदलाव
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को ग्रुप C के 1261 पदों का पुराना विज्ञापन वापस लेने की अनुमति दे दी है। अब इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) 2025 के बाद दोबारा शुरू की जाएगी।

कौन-कौन से पद रद्द किए गए?
HSSC ने ग्रुप C की 13 अलग-अलग कैटेगरी के कुल 1261 पदों का विज्ञापन पहले निकाला था। अब सरकार ने इन्हें रद्द करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि अब इन पदों के लिए फिर से नया विज्ञापन जारी किया जाएगा, लेकिन यह प्रक्रिया CET 2025 के बाद ही शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- New Expressway: इन 22 जिलों के लिए बड़ी सौगात, बनाया जा रहा है 700 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे

पुराने योग्य उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो उम्मीदवार पहले निकाले गए विज्ञापन के अनुसार योग्य थे, वे नए विज्ञापन के लिए भी योग्य माने जाएंगे। यानी उन्हें फिर से परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी अगर वे पहले से ही सभी शर्तें पूरी कर रहे थे।

सरकार ने दी मंजूरी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकार से इन पदों का विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी मांगी थी। अब सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। आयोग जल्द ही इन 1 हजार 261 पदों को लेकर औपचारिक रूप से नोटिस जारी कर सकता है कि ये पद वापस लिए जा रहे हैं।

ग्रुप D की भर्ती पर भी हलचल
दूसरी तरफ, सरकार ने HSSC को ग्रुप D के 4 हजार 246 खाली पदों की जानकारी भेजी है। साथ ही कहा है कि इन पदों के लिए जल्दी से जल्दी चयन सूची भेजी जाए। अब HSSC को यह तय करना है कि ये पद फिर से विज्ञापित किए जाएं या जो भर्ती पहले से चल रही है, उसी प्रक्रिया के तहत चयन किया जाए।

हो सकता है कि आयोग पहले से CET पास कर चुके उम्मीदवारों में से ही मेरिट सूची तैयार करे और उसी के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी करे। हालांकि, यह फैसला आयोग को करना है।

भर्ती के इच्छुक युवाओं को राहत

इस नए फैसले से ग्रुप D के पदों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जल्द ही राहत मिल सकती है। सरकार द्वारा भेजे गए पत्र में पुनर्विज्ञापन का जिक्र जरूर है लेकिन उसमें साफ तौर पर खाली पदों की संख्या और श्रेणी के अनुसार विवरण दिया गया है। इससे यह साफ है कि ग्रुप D की भर्ती प्रक्रिया अब जल्द ही किसी न किसी रूप में आगे बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Solar Expressway: ये एक्सप्रेसवे बनेगा देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, लाखों घरों को मिलेगी बिजली