Haryana news: हरियाणा फैमिली ID में बड़ा बदलाव, अब ये काम करने की सुविधा भी उपलब्ध

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) में एक नया और ज़रूरी अपडेट जारी किया है। अब लोग फैमिली ID में जुड़े गलत नामों को हटा सकते हैं और सही नामों को जोड़ सकते हैं। यह बदलाव राज्य में लोगों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद किया गया है।
राज्य सरकार को ये जानकारी मिली थी कि कई लोगों के फैमिली ID में नाम गलत या ग़लत सदस्यों की एंट्री हुई है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो रही थी। इसी को देखते हुए सरकार ने यह नई सुविधा शुरू की है।
सरकार की तरफ से निर्देश
परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि अब फैमिली ID में किसी भी तरह की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को आदेश दे दिए हैं कि अगर किसी व्यक्ति की फैमिली ID में कोई गलती हो तो उसे तुरंत ठीक किया जाए।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में बेटियों के लिए खुशखबरी, इस नई योजना के तहत मिलेंगे इतने रुपये
कैसे करें प्रक्रिया?
आप खुद भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से यह प्रक्रिया कर सकते हैं। इसके लिए आपको meraparivar.haryana.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आपको अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। शिकायत दर्ज करने के 30 दिनों के भीतर आपकी फैमिली ID से गलत नाम हटा दिया जाएगा या नया नाम जोड़ दिया जाएगा।
फैमिली ID में नाम हटाने या जोड़ने की आसान प्रक्रिया
- सबसे पहले मेरा परिवार पोर्टल पर लॉग इन करें और अवांछित हटाने का विकल्प चुनें।
- यदि आप किसी व्यक्ति को फैमिली ID से हटाना चाहते हैं, तो उसे अवांछित के रूप में चिन्हित करें।
- अगर आप चाहते हैं कि कोई व्यक्ति फैमिली ID में बना रहे, तो उसे आवश्यक के रूप में चिन्हित करें।
- जो सदस्य एक-दूसरे से संबंध नहीं रखते हैं, उन्हें भी आवश्यक या अवांछित के रूप में चिन्हित करें।
- उसके बाद नीचे दिए गए घोषणा पत्र को पढ़ें स्वीकार करें और सबमिट करें।
- अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।
- OTP दर्ज करके आधार KYC सत्यापन करें।
- सत्यापन पूरा होते ही आपका अनुरोध सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा और स्क्रीन पर टिकट नंबर दिखेगा, जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा और पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत, ये नया बाईपास जल्द होगा शुरू