top haryana

Haryana news: हरियाणा के इस जिले के इलाकों को मिलेगा भरपूर नहरी पानी, पाइपलाइन पर सवा 3 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Haryana news: हरियाणा सरकार की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
Haryana news
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: गुरुग्राम में लोगों को साफ और पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है।

जिसके तहत ग्वाल पहाड़ी और इसके आसपास के सेक्टरों को नहरी पानी की सप्लाई दी जाएगी। इसके लिए नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी और टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

7.66 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन

इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 7.66 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस पर करीब सवा 3 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। GMDA ने इसे पूरा करने के लिए 9 महीने की समयसीमा तय की है। यह पाइपलाइन ग्वाल पहाड़ी में बन रहे नए बूस्टिंग स्टेशन से जोड़ी जाएगी। इसके जरिए आसपास के इलाकों को नियमित और साफ पानी की आपूर्ति हो सकेगी।

मजबूत पाइप नेटवर्क से घर-घर पहुंचेगा पानी

इस योजना के तहत तीन अलग-अलग आकार की डक्टाइल आयरन (DI) पाइपें बिछाई जाएंगी। ये पाइपें बेहद मजबूत होती हैं और लंबे समय तक चलती हैं। इससे इलाके में पेयजल वितरण का एक सशक्त नेटवर्क तैयार होगा। GMDA का मास्टर जलापूर्ति नेटवर्क पहले ही सेक्टर 58-59 तक पहुंच चुका है। अब वहीं से ग्वाल पहाड़ी के बूस्टिंग स्टेशन को जोड़ा जाएगा।

चंदू बुढेड़ा WTP से मिलेगा शुद्ध पानी

ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में पानी की सप्लाई सेक्टर-72 बूस्टिंग स्टेशन से की जाएगी। इस स्टेशन को शुद्ध पानी चंदू बुढेड़ा जल शोधन संयंत्र (WTP) से मिलता है। इससे इलाके में लोगों को साफ और सुरक्षित पानी मिलेगा।

टैंकर और ट्यूबवेल पर नहीं रहेगी निर्भरता

GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही इलाके में जल आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। सबसे बड़ी बात यह होगी कि लोगों को अब ट्यूबवेल और निजी टैंकरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हर घर तक नहरी पानी पहुंचेगा जो कि लगातार और भरोसेमंद होगा।