top haryana

Haryana News: हरियाणा के इस जिले से दिल्ली के लिए AC बस सेवा हुई शुरू, जानें रूट और टाइम टेबल

Haryana News: हरियाणा से दिल्ली जानें वाले लोगों के लिए सरकार ने नई AC बस सेवा शुरू कर दी है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
haryana news, top haryana news, hindi news, trending news haryana, haryana top news, hindi news, haryana ki taja khabr,
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा परिवहन विभाग लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नए-नए कदम उठा रहा है। इसी दिशा में अब जींद रोडवेज के सफीदों सब-डिपो से दिल्ली के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत की गई है।

इस नई बस सेवा की शुरुआत सफीदों विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने हरी झंडी दिखाकर की। इस सुविधा से खासतौर पर दिल्ली आने-जाने वाले स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा लोग और व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी।

बसों का शेड्यूल और रूट

नई शुरू की गई AC बसें सफीदों से दिल्ली ISBT के बीच रोजाना दो बार चलेंगी। पहली बस हर रोज सुबह 6:20 बजे सफीदों बस स्टैंड से रवाना होगी और करीब 9 बजे दिल्ली ISBT पहुंचेगी। वापसी में यह बस सुबह 9:25 बजे दिल्ली से सफीदों के लिए चलेगी।

दूसरी AC बस दोपहर 1:20 बजे सफीदों से चलेगी और शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह बस दिल्ली से शाम 4:25 बजे सफीदों के लिए रवाना होगी। ये दोनों बसें सफीदों से दिल्ली तक पानीपत, समालखां, गन्नौर और मुरथल होते हुए जाएंगी। इस रूट से सफर करने वालों को अब ठंडी और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिल गया है।

यात्रियों के लिए फायदेमंद सेवा

AC बस सेवा की शुरुआत से खासतौर पर उन लोगों को फायदा होगा जो रोजाना दिल्ली आते-जाते हैं। स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोग अब गर्मी से राहत पाकर आराम से सफर कर सकेंगे और समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। सफीदों डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि यह सेवा यात्रियों की मांग पर शुरू की गई है। गर्मी के मौसम में AC बसें एक बड़ा राहत भरा कदम हैं।

सरकार की पहल और उद्देश्य

विधायक रामकुमार गौतम ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा सरकार आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। दिल्ली के लिए एसी बस सेवा शुरू करने से स्थानीय लोगों को सुविधाजनक सुरक्षित और समय की बचत वाली यात्रा का विकल्प मिलेगा।

उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाकर सरकार लोगों की रोजमर्रा की मुश्किलों को कम करना चाहती है।अब सफीदों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के पास AC और Non-AC दोनों तरह की बसों का विकल्प मौजूद है।

इससे हर वर्ग के लोगों को उनकी जरूरत और बजट के अनुसार यात्रा करने की सुविधा मिल गई है। सफीदों से दिल्ली की दूरी अब और भी आसान आरामदायक और तेज हो गई है।