top haryana

Haryana news: हरियाणा की महिला सरपंच ने किया ऐसा काम, पीएम मोदी से मिला सम्मान, गांव शेखपुरा बना मिसाल

Haryana news: हरियाणा की एक महिला सरपंच ने गांव में ऐसा विकास कार्य किया किया कि उनको पीएम मोदी से सम्मान प्राप्त हुआ है, आइए जानें पूरी खबर को...
 
haryana news
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: हरियाणा के हिसार जिले के शेखपुरा गांव की सरपंच सुमित्रा पिलानिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उन्हें गांव में सफाई और विकास के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए दिया जा रहा है।

पूरे हरियाणा से केवल चार ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार मिलेगा जिनमें सुमित्रा अकेली महिला सरपंच हैं। इस खबर से गांव में खुशी की लहर है और लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

गांव को बनाया साफ-सुथरा और सुंदर

सुमित्रा पिलानिया ने एमए और बीएड की पढ़ाई की है। उन्होंने सरपंच बनने के बाद गांव में साफ-सफाई, नालियों की सफाई, पार्कों की व्यवस्था, श्मशान घाट का सुधार और गलियों में पक्के रास्तों जैसी बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया।

उन्होंने गांव को कचरा मुक्त और जलभराव मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए। साथ ही गांव में सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षण शिविर और कार्यक्रम भी आयोजित किए। उनकी मेहनत और लगन से शेखपुरा गांव ने स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई।

पति ने दिया पूरा साथ

सुमित्रा ने बताया कि उनके पति प्रदीप पिलानिया, जो समाजसेवी और भाजपा के युवा नेता हैं, ने हर कदम पर उनका साथ दिया। उनके सहयोग से गांव के विकास के काम आसान हुए। इस सम्मान को लेकर डीपीओ अमित कुमार तक्षक ने कहा कि यह सिर्फ सिवानी ब्लॉक ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। इससे बाकी पंचायतों को भी प्रेरणा मिलेगी।

सरकार की रिपोर्ट में सबसे आगे रहा शेखपुरा

स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आसाराम नेहरा ने बताया कि सरकार की ओर से जब स्वच्छ गांवों की सूची मांगी गई, तो शेखपुरा गांव सबसे आगे निकला। इसी वजह से सरपंच सुमित्रा पिलानिया को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार गांव और जिले दोनों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

गांव वालों में खुशी का माहौल

गांव के लोग इस सम्मान को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हर कोई सुमित्रा की तारीफ कर रहा है और उनके काम की सराहना कर रहा है। गांव के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस बात से गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनके गांव की सरपंच को प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिलेगा। यह सम्मान आने वाले समय में महिला नेतृत्व और स्वच्छता की दिशा में काम करने वालों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।