Haryana news: हरियाणा के इस जिले में 3 दिन बिजली कटौती का अलर्ट, कई गांव होंगे प्रभावित

Top Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले से एक अहम खबर सामने आई है। डबवाली क्षेत्र के कई गांवों में 16 मई से 18 मई तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि इस दौरान कुछ तकनीकी काम किए जाएंगे, जिसकी वजह से तीन दिन तक कई गांवों में बिजली नहीं रहेगी।
बिजली कटौती का कारण
बिजली विभाग के अनुसार, डबवाली से लेकर चोरमार खेड़ा तक की बिजली लाइनों में सुधार और रखरखाव का काम किया जाएगा। इसके लिए बिजली आपूर्ति को कुछ समय के लिए बंद करना जरूरी है। इस दौरान पुराने कनेक्टर बदले जाएंगे और बिजली लाइनों की जांच की जाएगी, ताकि आगे चलकर बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें- Haryana news: चंडीगढ़ से पंचकूला के बीच सफर होगा आसान, इस जगह पर बनेगा नया हाई-लेवल पुल
कब-कब नहीं रहेगी बिजली
- 16 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
- 17 और 18 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
किन गांवों में होगी बिजली कटौती
इस कटौती से दो प्रमुख बिजली लाइनों से जुड़े गांव प्रभावित होंगे 33 केवी देसू जोधा लाइन और 33 केवी खुइयां मलकाना लाइन। 33 केवी देसू जोधा लाइन से जुड़े गांव जोगी वाला, पन्नी वाला मोरिका, फूलों, हेबूआना, देसू जोधा इसमें शामिल है। 33 केवी खुइयां मलकाना लाइन से जुड़े गांव खुइयां, मांगेआना, सावंत खेड़ा, दीवान खेड़ा, नीलिया वाली और पन्नी वाला रलदू। इन दोनों लाइनों से जुड़े गांवों में खेतों की बिजली सप्लाई भी बंद रहेगी, जिससे किसानों को भी परेशानी हो सकती है।
गर्मी में बढ़ेंगी मुश्किलें
इस समय डबवाली क्षेत्र में तापमान बहुत ज्यादा है और तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में तीन दिन तक लगातार बिजली न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। न केवल घरेलू कामकाज प्रभावित होंगे, बल्कि गर्मी के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को ज्यादा परेशानी होगी।
बिजली विभाग की अपील
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान संयम बनाए रखें। विभाग ने यह भरोसा दिलाया है कि जरूरी कामों को तय समय में पूरा कर लिया जाएगा और बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि भविष्य में बेहतर और निर्बाध बिजली सप्लाई देने के लिए यह काम जरूरी है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड की जांच शुरू, 4.50 लाख परिवारों को लिस्ट से किया बाहर