top haryana

Haryana news: हरियाणा सरकार की नई पहल, यात्रियों के लिए इस रूट पर दौड़ेगी AC बस

Haryana news: हरियाणा सरकार ने सराहनीय कदम उठाते हुए इस रूट पर AC बस चलाने का ऐलान किया है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINID NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI KHABAR ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , NEWS, Haryana News, haryana news in hindi
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सरकार यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए पलवल रोडवेज डिपो नई AC बस चलाने का ऐलान किया है।

सरकार ने नई BS-6 मॉडल की बस को पलवल रोडवेज डिपो से हरी झंडी दिखाकर इस नई पहल को स्टार्ट किया है। यह बस पलवल से हिसार जाएगी। इस बस के चलने से यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा।

यात्रियों को मिलेगा बेहतर और आरामदायक सफर

सरकार के इस नए फैसले से पलवल से हिसार जाने वाले यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा। बुजुर्ग और बच्चों को गर्मी में सफर करने से सबसे जायद परेशानी आती है। अब इस बस के चलने से उनका सफर और भी सुहाना हो जाएगा।

सरकार के इस फैसले की सभी ने सराहना करी है। में पलवल रोडवेज डिपो से सरकार ने नई रोडवेज BS-6 मॉडल की बसों को चलाया है। लोगों को इससे और भी ज्यादा फायदा होगा।

क्या है टाइम टेबल

इस बस का टाइम टेबल कुछ इस प्रकार से है। यह बस पलवल बस डिपो से सुबह 5:40 चलेगी, उसके बाद यह बस सोहना, गुरुग्राम, बादली, बाढ़सा, झज्जर, बेरी, महम और हांसी से होते हुए हिसार पहुंचेगी। उसके बाद वापस यह हिसार से दोपहर 12:20 बजे चलेगी जो शाम को उसी रास्ते से 6 बजे पलवल पहुंचेगी।