Haryana news: हरियाणा सरकार लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट देनें के लिए खरीदेगी जमीन,जानें..

TOP HARYANA: हरियाणा की सरकार नें राज्य में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख ग्रामीण परिवारों को प्लाट देगी। इसमें सरकार के लिए सबसे बड़ी मुश्किल की समस्या यह है कि बड़ी संख्या में पंचायतों के पास में इतनी जमीन ही नहीं है, जहां पर गरीब परिवारों के लिए प्लाट काटे जा सकें। क्योंकि लगभग गांवों में सरकार ने प्लाट दे दिए है।
सरकार अब इससे निपटने के लिए सरकार ने अब 4 से 5 गांवों के क्लस्टर बनाने की योजना बना रही है, जहां पर साथ मेंलगते गांवों के गरीब परिवारों को सरकार की ओर से आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार की ओर से गांवों की पंचायती, शामलात या अन्य उपलब्ध जमीन की खरीद की जाएगी इसके बाद में सरकार की ओर इन लोगों को प्लाट दिये जाएंगें।
राज्य के अधिकांश गावों में जमीन न होने के कारण सरकार के पास में जमीन की कमी पड़ गई है। इससें से निपटने के लिए सरकार कि ओर से ये योजना बनाई गई है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर कुल 2950 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। इसके पहले चरण में 2 लाख गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे। उसके बाद 3 लाख परिवारों को प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार की ओर से महाग्रामों में 50 और बाकी अन्य गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लाट सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इस योजना के लिए केवल वे ही लोग लाभ से सकते है जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है।
मिलेंगे 2.5 लाख रुपये
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा की मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत राज्य के 14 शहरों में जिनको प्लाट आवंटित किए गए है, उन्हें अब देश की प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ में जोड़कर मकान बनाने हेतु सरकार की ओर से ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। शहरों में गरीब लोगों को दिए जाने वाले 30 गज तक के प्लाट की राशि का भुगतान आगामी तीन वर्षों में किया जा सकेगा।
फ्लैट्स बांटने का काम जल्द होगा शुरु
मिल रही जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 8 जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 6618 फ्लैट्स का आवंटन जल्द ही शुरु किया जाएगा। यमुनानगर जिले के जगाधरी में 2000 लोगों को मकान बनाने के लिए शीघ्र ही प्लाट दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए उनके कार्यस्थल के पास एक लाख घर बनाए जाएंगे।