top haryana

Haryana news: हरियाणा सरकार ने बुलाई आपात बैठक, पहलगाम हमले के बाद सीएम सैनी ने दिया ये आदेश

Haryana news: पहलगाम हमले के बाद में हरियाणा में आपातकालीन बैठक बुलाई गई है, आइए जानें इस बारें में सीएम सैनी ने क्या कहा है?
 
पहलगाम हमले के बाद सीएम सैनी ने दिया ये आदेश
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हरियाणा सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। इसी के चलते राज्य सरकार ने एक इमरजेंसी यानी आपातकालीन मीटिंग बुलाई है। इस बैठक को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बुलाया है। बैठक में राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और संभावित दंगों से निपटने पर चर्चा की जाएगी।

इस मीटिंग में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर भी शामिल होंगे। उनके अलावा राज्य के सभी डिविजनल कमिश्नर, IGP और ADGP, साथ ही सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

पहले भी हुई थी हाईलेवल मीटिंग

इससे पहले गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने भी पुलिसिंग को लेकर एक अहम बैठक की थी। उस बैठक में पुलिस को और हाईटेक बनाने पर चर्चा हुई थी। इसके लिए सरकार ने 22 करोड़ रुपए मंजूर भी किए थे।

यह भी पढ़ें- Haryana Roadways License: घर बैठे बनाएं हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस, जानें सारी डिटेल

सरकार अलर्ट मोड पर

सूत्रों के अनुसार, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है। खासकर उन जिलों को लेकर चिंता जताई गई है जहां पहले भी दंगे हो चुके हैं या जहां दंगे भड़कने की संभावना बनी रहती है। ऐसे 6 जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद बताए गए हैं ।

2023 में भी इन जिलों में सांप्रदायिक हिंसा हो चुकी है, जिसमें जान-माल का काफी नुकसान हुआ था। उस समय हुई हिंसा में दो पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की जान चली गई थी। नूंह जिले को पहले से ही अति-संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है।

हर छोटी घटना पर नजर रखने के आदेश

सरकार ने गृह विभाग के जरिए सभी पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खासकर उन जिलों में जहां दंगों की आशंका ज्यादा है। उन्हें कहा गया है कि वे हर छोटी-बड़ी घटना पर नजर रखें और समय रहते सख्ती से कार्रवाई करें। किसी भी समुदाय की भीड़ एक जगह न जुट पाए, इसके लिए खास इंतजाम करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख और गुस्सा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख और नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। आतंकियों को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि जो भी इस घटना में शामिल है, उसे पाताल से भी ढूंढकर लाया जाएगा और एक-एक से हिसाब लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोहराया कि अब समय आ गया है कि बचे हुए आतंकवाद का भी पूरी तरह सफाया किया जाए।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के इस जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 17 एकड़ जमीन कब्जामुक्त