Haryana CET News: हरियाणा CET का रिजल्ट कल होगा जारी, यहां लिंक से करें चेक

Top Haryana, Haryana CET News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का रिजल्ट सभी उम्मीदवारों का इंतजार बना हुआ है।
इस परीक्षा में करीब 13.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्टों में हुई थी और अब सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट करने का अवसर
HSSC ने परीक्षा से पहले एक महत्वपूर्ण घोषणा की थी। आयोग ने कहा था कि जिन उम्मीदवारों को अपने कैटेगरी सर्टिफिकेट को अपडेट करने का मौका मिलेगा वे यह कार्य परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने से पहले कर सकेंगे।
दरअसल कुछ उम्मीदवारों को परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के समय अपनी सही कैटेगरी के प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने में समस्या आई थी। इस कारण उन्हें जनरल कैटेगरी के तहत रजिस्ट्रेशन कराना पड़ा।
सरकार ने हाईकोर्ट में यह भी कहा था कि इन उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए एक करेक्शन पोर्टल खोलने की योजना थी जिससे उम्मीदवार अपने प्रमाण पत्र को सही कर सकें और परीक्षा परिणाम में कोई गलती ना हो।
पोर्टल का इंतजार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानसून सत्र के दौरान कहा था कि यह करेक्शन पोर्टल जल्द ही एक-दो दिन के भीतर खोल दिया जाएगा। लेकिन अब मानसून सत्र 27 अगस्त को समाप्त हो चुका है, फिर भी यह करेक्शन पोर्टल अभी तक नहीं खोला गया है। इस पोर्टल के नहीं खुलने की वजह से परीक्षा परिणाम भी अब तक जारी नहीं हो पाया है।
पोर्टल के खुलने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को चिंता है कि जब तक यह पोर्टल नहीं खुलेगा रिजल्ट जारी करना संभव नहीं होगा। ऐसे में परीक्षा परिणाम और भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत में देरी हो रही है।
उम्मीदवारों का इंतजार बढ़ा
सभी उम्मीदवारों को अब यह सवाल है कि पोर्टल कब खुलेगा और रिजल्ट कब जारी होगा। यह रिजल्ट जारी होने के बाद ही ग्रुप सी पदों की भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी में सुधार करने का अवसर मिलेगा जिससे उनकी सही कैटेगरी के आधार पर भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया जा सकेगा।