Haryana CET News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा CET 2025 एग्जाम की डेट फाइनल

Top Haryana: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा सरकार ने CET (Common Eligibility Test) 2025 की एग्जाम डेट फाइनल कर दी है। मुख्यमंत्री सैनी से चर्चा के बाद हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने इस एग्जाम की तारीख घोषित करने का फैसला लिया है।
26 और 27 जुलाई 2025 परीक्षा की तारीख
जानकारी के अनुसार CET 2025 का एग्जाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, और इसकी तारीख 26 और 27 जुलाई 2025 तय की गई है। यह दोनों तारीखें शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं, जिससे अभ्यर्थियों को एग्जाम में बैठने के लिए और भी सुविधा होगी।
एग्जाम सेंटर और सिक्योरिटी प्रबंध
CET 2025 के लिए करीब 1350 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। HSSC ने सुरक्षा मानकों पर खरे न उतरने वाले 334 सेंटरों को हटा दिया है। इस बार ग्रुप-सी के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में करीब 13.47 लाख उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
एग्जाम को लेकर HSSC के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा दो दिनों में 4 सत्रों में आयोजित की जाएगी। एक सत्र में लगभग 4.73 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस तरह 13.47 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा दो दिनों में पूरी कर ली जाएगी। हर जिले में दो नोडल अफसर भी नियुक्त किए जाएंगे जो एग्जाम की सही तरीके से व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था
CET 2025 के एग्जाम में सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार, 13 हजार सुरक्षाकर्मियों को एग्जाम सेंटरों पर तैनात किया जाएगा। हर सेंटर पर लगभग 10 सुरक्षाकर्मी होंगे, जो सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सभी प्रकार की सुरक्षा जांच की जाएगी।
कौन सी चीजें नहीं ले जा सकते उम्मीदवार?
हरियाणा CET एग्जाम में कुछ खास वस्तुओं को परीक्षा हॉल में ले जाने पर रोक होगी। उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने की अनुमति होगी। किताबें, नोट्स, पर्चियां और किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री भी अंदर नहीं लाई जा सकेगी।
परीक्षा हॉल में जूते, सैंडल, मोजे, बेल्ट, धूप का चश्मा, स्कार्फ, हैंडबैग, हेयरपिन, ताबीज, टोपी जैसी चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यह सभी नियम परीक्षा के सही आयोजन और सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं।
आधिकारिक तैयारी की बैठकें जारी
HSSC के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर कई बैठकें ली हैं। उन्होंने कहा है कि सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि परीक्षा सुचारू रूप से और बिना किसी व्यवधान के हो सके।