top haryana

Haryana CET Exam News: हरियाणा CET परीक्षार्थियों के लिए भिवानी में मुफ्त ठहरने की सुविधा, जानें पूरी डिटेल

Haryana CET Exam News: हरियाणा CET की परीक्षा भिवानी देने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, आइए जानें...
 
हरियाणा CET परीक्षार्थियों के लिए भिवानी में मुफ्त ठहरने की सुविधा
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित CET परीक्षा के लिए प्रदेशभर से हजारों परीक्षार्थी भिवानी पहुंच रहे हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले छात्रों की सहायता के लिए भिवानी की कई सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं।

उन्होंने निशुल्क ठहरने, खाने-पीने और अन्य सुविधाएं देने की व्यवस्था की है। HSSC ने भी परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

भिवानी में कहां-कहां है ठहरने की मुफ्त व्यवस्था

परीक्षार्थियों के लिए भिवानी में कई जगहों पर फ्री ठहरने की सुविधा दी जा रही है। जिनमें गुरु रविदास धर्मशाला, हनुमान गेट, भिवानी में परीक्षा देने आए छात्रों को मुफ्त रुकने की सुविधा दी जा रही है। संपर्क नंबर 9812914115 है।

गुरु रविदास मंदिर, बावड़ी गेट, भिवानी में रविदास समाज कल्याण सभा की ओर से ठहरने की व्यवस्था की गई है। संपर्क नंबर 9467874575, 9817885257  है।

डॉ. अंबेडकर युवा संघर्ष समिति, जीतुवाला जोहड़, भिवानी की ओर से भी परीक्षार्थियों को फ्री में रुकने की सुविधा दी जा रही है। संपर्क नंबर 7206534618, 9416632383 है। इन सभी जगहों पर ठहरना बिल्कुल मुफ्त है और यह सेवाएं सिर्फ छात्रों की मदद के उद्देश्य से दी जा रही हैं।

प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन की विशेष व्यवस्था

भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन ने CET परीक्षा देने भिवानी आने वाले सभी वर्गों के परीक्षार्थियों और उनके परिजनों के लिए लोहड़ बाजार स्थित प्रजापति धर्मशाला में विशेष व्यवस्था की है।

यहां ठहरने, भोजन, एडमिट कार्ड की प्रिंटिंग व अटेस्टेशन, परीक्षा केंद्र तक जाने-आने की सुविधा भी निशुल्क दी जा रही है।

महिलाओं के लिए अलग से रुकने की व्यवस्था है। किसी भी जानकारी के लिए मामन चंद (पूर्व चेयरमैन) 9053444444, रमेश टांक 9812451005, सतपाल ठेकेदार 9315374059, अर्जुन प्रजापति 9812467494, आशीष प्रजापति 9817089960 और दिनेश प्रजापति 9728505756 से संपर्क किया जा सकता है।

HSSC द्वारा जारी जरूरी हिदायतें

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। छात्रों से कहा गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ लाएं और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि से बचें।

भिवानी के डीसी साहिल गुप्ता ने भी सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे आयोग द्वारा जारी नियमों का पूरी तरह पालन करें ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सही रूप से संपन्न हो सके।