Haryana news: हरियाणा सीईटी परीक्षा में बदले नियम, जानें सारी जानकारी

Top Haryana: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से 26 और 27 जुलाई को CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बार परीक्षा प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिन्हें जानना हर परीक्षार्थी के लिए जरूरी है।
कब और कहां होगी परीक्षा
हरियाणा के 1 हजार 338 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा चार शिफ्टों में होगी। हर दिन दो शिफ्ट रहेंगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक। हर परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना जरूरी होगा।
एडमिट कार्ड और आईडी जरूरी
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर रंगीन प्रिंट वाला एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। बिना इसके एंट्री नहीं मिलेगी।
अमृतधारी सिख धार्मिक प्रतीक ला सकते हैं। महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की अनुमति दी गई है। परीक्षार्थी अपने पास थोड़े पैसे भी रख सकते हैं।
केंद्र में क्या नहीं ले जा सकते
मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पेन, पेंसिल, अंगूठी, चेन, हाथ घड़ी आदि। परीक्षा में पेन आयोग द्वारा दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपना बैग और मोबाइल सेंटर के बाहर रख सकते हैं।