Haryana news : हरियाणा के बस यात्रियों को मिली सिटी बसों की सौगात

TOP HARYANA: हरियाणा राज्य की बसों का सफर काफी आरामदायक माना जाता है। राज्य सरकार लोगों के लिए रोजाना किसी न किसी तरह कोई खास सेवा की शुरुआत कर देती है। ऐसा ही एक काम सरकार ने किया है, फरीदाबाद जिलें में सिटी बस सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को कम किराए में आरामदायक सफर मिलने वाला है।
परिवहन विभाग ने इसे मंजूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद जिलें में फिलहाल 50 सिटी बसें चल रही हैं और बहुत जल्द की 150 बसों का संचालन शुरु किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार,साल 2031 तक फरीदाबाद जिलें में 500 सिटी बसें चलाने का लक्ष्य सरकार के ओर से रखा गया है।
इसके साथ ही, जिलें में 12 बस रूटों पर 310 बस क्यू सेंटर बनाने के लिए भी काम जारी है। जिस पर लगभग 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार की ओर से फरीदाबाद को प्रदूषण मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी दिशा में सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहें है।
बसों का संचालन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में 2 साल से सिटी बस की सुविधा उपलब्ध है। नए रूटों पर 150 से अधिक नई सिटी बसों का सुचारु रूप से संचालन किया जाएगा। नए रूटों पर सिटी बसों के सही संचालन से शहर अब गांवों से सीधा जुड़ जाएगा।
रूट का नक्शा किया गया है तैयार
चीफ इंजीनियर रमेश बागड़ी का कहना है कि सिटी बसों की तरफ लोगों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते परिवहन विभाग ने जिलें में बसों की संख्या बढ़ा दी है।
इन रूटों पर चल रही हैं बसें
जानकारी के अनुसार,फरीदबाद से कई रूटों के लिए बसों का संचालन किया जाता है। बल्लभगढ़ के बस स्टैंड से पाली गांव के चौक तक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से लेकर मंझावली गांव तक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से लेकर अरूवा गांव तक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक, बाघपुर गांव तक
बल्लभगढ़ एम्स से लेकर दिल्ली एम्स तक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक बल्लभगढ़ बस स्टैंड से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक,बदरपुर बॉर्डर से लेकर धतीर गांव तक, बदरपुर बॉर्डर से लेकर बसंतपुर गांव तक, बदरपुर बॉर्डर से लेकर मंझावली गांव तक, बदरपुर बॉर्डर से लेकर अमृता अस्पताल तक इन सभी रूटों पर फिलहाल सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।