Haryana News: हरियाणा को नई रेल लाइन की सौगात, हिसार से सिरसा तक 410 करोड़ की योजना को मंजूरी

Top Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार ने हिसार से अग्रोहा होते हुए सिरसा तक नई रेल लाइन बनाने की मंजूरी दे दी है। यह रेल लाइन करीब 93 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर लगभग 410 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह परियोजना लंबे समय से अटकी हुई थी लेकिन अब इसे हरी झंडी मिल गई है।
अग्रोहा धाम में दी गई जानकारी
इस रेल लाइन की जानकारी अग्रोहा धाम में आयोजित एक बैठक में दी गई। बैठक में हरियाणा कानफेड के पूर्व चेयरमैन और वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि यह योजना काफी समय से लंबित थी। उन्होंने कहा कि यह रेल लाइन लोगों की बहुत पुरानी मांग रही है।
पहले भी हो चुकी है घोषणा
बजरंग गर्ग ने बताया कि इससे पहले तीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, सुरेश प्रभु और पीयूष गोयल भी अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले में इस रेल लाइन की घोषणा कर चुके हैं। पिछले साल के बजट में भी इस रेल प्रोजेक्ट का ज़िक्र किया गया था लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया था। अब केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद है कि काम जल्द शुरू होगा।
हिसार, फतेहाबाद और सिरसा को होगा लाभ
यह रेल लाइन हरियाणा के तीन प्रमुख जिलों हिसार, फतेहाबाद और सिरसा के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी। खासकर उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो अग्रोहा मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए आते हैं। जानकारी के अनुसार हर दिन लगभग 3 हजार मरीज यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं।
अग्रोहा धाम एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहां देश भर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। कई बार श्रद्धालु पूरी ट्रेन बुक करके हिसार तक आते हैं और फिर सड़क मार्ग से अग्रोहा धाम पहुंचते हैं। अगर यह रेल लाइन बन जाती है तो लोगों को सीधा और सुविधाजनक सफर मिलेगा।
जल्द निर्माण शुरू करने की अपील
बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील की है कि अब जब इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है तो इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। इससे न सिर्फ लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी बल्कि इलाके का विकास भी तेजी से होगा।