top haryana

Haryaan news: हरियाणा CET उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इस दिन खुलेगा करेक्शन पोर्टल

Haryaan news: हरियाणा के युवाओं के लिए एक एक जरूरी खबर है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
haryana news
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए करेक्शन पोर्टल इस हफ्ते खुलने वाला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मानसून सत्र के दौरान 25 अगस्त को कहा था कि 1- 2 दिन में करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा।

इसमें थोड़ी देरी हुई है, लेकिन HSSC द्वारा जल्द ही पोर्टल खोल दिया जाएगा। बता दें कि CET 2025 एग्जाम 26 और 27 जुलाई को आयोजित हुआ था, जिसमें 12 लाख से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था।

चेयरमैन ने किया था वादा
HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने 8 अगस्त को वादा किया था कि सभी परीक्षार्थी अपने सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाणपत्र तैयार रखें क्योंकि ग्रुप C के लिए करेक्शन पोर्टल जल्द ही खोला जाएगा। उन्होंने 1 महीने के भीतर परीक्षा परिणाम जारी करने की भी बात कही थी।

आयोग के सूत्रों की मानें तो 10 सितंबर से पहले इस पोर्टल को खोलने की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। यह पोर्टल अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से वो अपने फॉर्म में हुई नाम, एड्रेस व अन्य व्यक्तिगत जानकारी जैसी गलतियों को सुधार कर सकते हैं।

CET परीक्षा के बाद HSSC ने 29 जुलाई को ही इसकी प्रोविजनल आंसर- की जारी कर दी थी। उम्मीदवारों को 1 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 250 रुपये की फीस भी तय की गई थी।

हाईकोर्ट पहुंचा विवाद
CET एग्जाम में नॉर्मलाजेशन फार्मूले से जुड़े मामले को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में रोहतक के एक अभ्यर्थी पवन कुमार द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। उन्होंने कहा है कि इस फार्मूले की वजह से कई योग्य उम्मीदवारों का परिणाम प्रभावित हो सकता है। इस मामले पर कल यानि 2 सितंबर को सुनवाई होनी है।