Happy Card Latest News: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला हैप्पी कार्ड धारकों के लिए नया अपडेट

Top Haryana,Haryana Desk: प्रदेश सरकार की ओर से जारी किये गए इस नए अपडेट से सभी हैप्पी कार्ड(Happy Card New Update) धारको को एक खास सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे के सभी नागरिकों को काफी लाभ प्राप्त होगा। अब हैप्पी कार्ड को भी फोन की तरह रिचार्ज करा सकेंगें। इस योजना के लिए हरियाणा सरकार ने (AU Small Finance Bank Limited) बैंक ऑथराइज्ड किया है। जो एक भारतीय अनुसूचित लघु वित्त बैंक है।
रिचार्ज करवाने पर मिलेगा लाभ
हैप्पी कार्ड को रिचार्ज करवाने से हैप्पी कार्ड धारकों को कहीं आने जाने के लिए टिकट के पैसे नहीं देने पड़ेंगे जेब में पैसे रखने के झमेले से मुक्ति मिलेगी। और साथ में सरकार की ओर से भविष्य में टिकट के लिए रियासत मिलने की संभावना होगी। इसके अतिरिक्त कंडक्टरों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा। इस सुविधा से कंडक्टरों को खुल्ले पैसो की दिक्कत भी खत्म हो जाएगी।
हैप्पी कार्ड योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा
इस हैप्पी कार्ड योजना का लाभ केवल हरियाणा निवासीयों को ही मिलेगा। इसके साथ में जिन लोगों की सालाना इनकम 1 लाख 80 हजार से कम होगी सिर्फ वहीं लोग इस योजना का फायदा उठा पाएंगे। हैप्पी कार्ड योजना को जून 2024 में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया था। इस हैप्पी कार्ड योजना के तहत हैप्पी कार्ड धारक एक हजार किलोमीटर तक रोडवेज बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकते है।
कैसे करे सफर
हरियाणा में केवल रोडवेज बसों में ही इस हैप्पी कार्ड (Happy Card) से फ्री में सफर का लाभ उठा सकते है हरियाणा रोडवेज बसों में यात्री को सफर के दौरान टिकट लेते समय कंडक्टर को अपना हैप्पी कार्ड देना होगा। इसके साथ एक बात का विशेष ध्यान रखें कि हैप्पी कार्ड से यात्रा करने के दौरान अपने आधार कार्ड को साथ में जरूर ले वरना यह कार्ड मान्य नहीं होगा। और आपको हैप्पी कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।
हरियाणा हैप्पी कार्ड रिचार्ज कैसे करें
एक हैप्पी कार्ड के लिए लाभार्थी को 50 रुपये का शुल्क देना होता है। बाकी कार्ड की लागत 109 रुपए और कार्ड वार्षिक रखरखाव 79 शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जाता है। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर जाएं। APPLY HAPPY CARD के विकल्प का चयन करें।
हरियाणा हैप्पी कार्ड पात्रता
हरियाणा के मूल निवासी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
परिवार की वार्षिक आय एक 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।
BPL श्रेणी में आने वाले परिवार के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
फैमली आईडी में इनकम वेरीफाई होनी चाहिए।
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के लिए आवश्यक कागजात
आधार कार्ड
परिवार पहचान पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना की आधारित वेबसाइट पर जाए https://ebooking.hrtransport.gov.in/
होम पेज को ओपन करें।
Apply Happy Card योजना पर क्लिक करें।
अब फैमली आईडी के नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड में दर्ज करें।
Send OTP TO Verify पर क्लिक करें।
ओटीपी वेरीफाई होते ही आपके परिवार के सदस्यों की जानकारी सामने आ जाएगी।