top haryana

Haryana news: हरियाणा में कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी, गुरुग्राम का साउथ सिटी-1 बना सबसे महंगा इलाका

Haryana news: हरियाणा में नए कलेक्टर रेट जारी कर दिए गए है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
हरियाणा में कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने राज्य के कई इलाकों में कलेक्टर रेट (सर्किल रेट) में बढ़ोतरी कर दी है। गुरुग्राम का साउथ सिटी-1 अब प्रदेश का सबसे महंगा इलाका बन गया है।

यहां एक वर्ग गज जमीन का कलेक्टर रेट 82 हजार रुपए से बढ़कर 90 हजार रुपए हो गया है। हालांकि बाजार में जमीन की कीमत इससे कहीं ज्यादा है।

पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के सेक्टर 4, 5 और 6 भी अब सबसे महंगे रिहायशी क्षेत्रों में गिने जा रहे हैं। यहां रेट 66 हजार रुपए से बढ़कर 99 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर हो गया है।

10% से 50% तक बढ़े रेट
सरकार ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कलेक्टर रेट में 10% से 50% तक की बढ़ोतरी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे रियल एस्टेट बाजार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
हालांकि राजस्व विभाग का कहना है कि यह फैसला पूरी तरह सोच-समझकर लिया गया है और अब इसमें बदलाव की संभावना नहीं है।

मुख्यमंत्री सैनी का बयान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कलेक्टर रेट को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और झूठा प्रचार किया जा रहा है कि दरों में 130% बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि प्रदेश के 72% इलाकों में सिर्फ 10% की ही वृद्धि की गई है और केवल 8.37% क्षेत्र में रेट में 50% तक बढ़ोतरी हुई है। सैनी ने यह भी कहा कि पिछली सरकारों में किसानों की जमीन का रेट कम और डीलरों को ज्यादा फायदा पहुंचाया जाता था।