बुजुर्गों के लिए खुशखबरी महाकुंभ के दर्शन करेंगे बिलकुल फ्री,सरकार ने कि घोषणा तो जानिए पुरा मामला क्या है...

TOP HARYANA: सरकार ने बुजुर्गों को महाकुंभ प्रयागराज के दर्शन करने का एक सुनहरा मोका दिया है,इस घोषणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (हरियाणा सरकार) ने जानकारी दी बुजुर्गों को इसके लिए पैसे नंही देने पडे़गे,गरीब परिवार के बुजुर्गों को सरकारी खर्च पर प्रयागराज स्थित महाकुंभ तीर्थ के दर्शन करवाए जाएंगे।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में प्रदेश के प्रशासनिक सचिव के साथ 100 दिनों के अन्दर किए हुए काम के बारे में बैठक कि अध्यश्क्षता कि,
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठक में जानकारी दी कि अधिकारी पोर्टल को निरंतर अपडेट करना सुनिश्चित करें और अपने विभागों में सिटीजन चार्टर पर ध्यान देते हुए इसे आवश्यक रुप से लागु करे, जन संवाद टीम हरियाणा कि तरफ से आए सभी कार्य पर अधिकारी समय पर करे व समस्या का समाधान त्तपरता से करे। व उनहोने अधिकारी वर्ग से कहा कि जनहित के कार्यो ंमे किसी प्रकार कि बाधा नंही आनी चाहिए।और कहा कि जनहित के कार्यो में निपटान के लिए देरी न करे इसे अति आवश्यक समझे। एसा न करने वालो के खिलाफ नोटिस निकाला जाएगा।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना
महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक के दौरान नायब शिंह सैनी ने कहा कि,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान फलस्वरुप महिला सरपंचों गांवों का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। लगभग 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को खेल शिक्षा और पोषण केंद्र में विकसित किया जा चुका है।प्रदेश में लगभग दस हजार आँगनवाड़ी केन्द्रो को अगले पांच सालो में सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित करने का प्रावधान है।अधिकारियों को आदेश पारित किए कि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार सुधार किया जाए व हरियाणा को प्रथम राज्य के रुप में विकसित करे।
अमृत सरोवर योजना
विभाग की बैठक के दौरान नायब शिंह सैनी ने अमृत सरोवर योजना, मनरेगा योजना,ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी एकत्रित कि और इसकी अनुपालना में आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारी वर्ग को दिए।व इन योजनाओं का सख्ती से पालन करे।अमृत सरोवर योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए 100 ओर जिलो में अमृत सरोवर स्थापित किए जा रहे है। 2200 के लगभग ओर सरोवर हरियाणा में स्थापित किए जाने है, जिसके कारण जो गरीब लोग मनरेगा में काम करते है उनको रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।