top haryana

Gold Silver Rate: सोना गिरा, चांदी में उछाल! यहां देखे अपने शहर के नए रेट

 दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 200 रुपये, जबकि चांदी के भाव में 200 तेजी देखने को मिली है। बाजार में कमजोर मांग और वैश्विक संकेतों के चलते सोने के भावों में गिरावट देखने को मिली है।
 
gold rates today
WhatsApp Group Join Now
Top Haryana, New Delhi: भारतीय बाजार के सोने की कमजोर मांग के चलते एक बार फिर से सोने का भाव गिरवा दिया है, लेकिन वहीं चांदी के भावों में तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली के स्थानीय बाजार में सोने की कमजोर मांग के चलते 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 200 रुपये टूटकर 91 हजार 250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहींए  बीते सोमवार को यह 91 हजार 450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना हुआ सस्ता

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में करीब 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद सोने का ताजा भाव 90 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए है।  जबकि पिछला बंद भाव 91 हजार 000 रुपये था। सोने के गिरते हुए भाव से यह साफ है कि घरेलू बाजार में मांग फिलहाल कमजोर चल रही है। 

चांदी के भाव में तेजी का रुख

बाजार में बीते 5 कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद चांदी की कीमत में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह 200 रुपये चढ़कर 92 हजार 700 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को चांदी का दाम 92 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम था।

जाने यहां अंतरराष्ट्रीय बाजार का प्रभाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.82 प्रतिशत से बढ़कर करीब 3 हजार 007 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके साथ ही हाजिर चांदी का भाव भी 0ण्69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30.29 डॉलर प्रति औंस पर रहा है। डॉलर इंडेक्स के 102 अंक के पास रहने से वैश्विक धारणा में सतर्कता बनी हुई है।

क्या कहते हैं बाजार विश्लेषक

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रुपये की कमजोरी के कारण सोने में हल्की तेजी देखी गई। लेकिन, शुल्क तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में 24 कैरेट सोने की मांग में बढ़ोतरी हो रही है।

HDFC सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी का कहना है कि बाजार की नजर इस सप्ताह के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर है। बुधवार को फेडरल रिजर्व की बैठक और वीरवार को अमेरिका का CPI डेटा तथा शुक्रवार को PPI रिपोर्ट सोने और चांदी की दिशा तय करेंगे।