top haryana

Gold Rate Today: सोने के दाम ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जानें गोल्ड के नए रेट

Gold Rate Today: सोने के ताजा दाम जारी कर दिए है। आइए जानें 10 ग्राम सोना कितने रुपये में मिल रहा है?
 
Gold Rate Today: सोने के दाम ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जानें गोल्ड के नए रेट
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: अप्रैल का महीना सोने की कीमतों के लिए बहुत खास रहा है। इस महीने की शुरुआत से ही सोने के दामों में काफी बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 1 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 92 हजार 120 रुपये था लेकिन उसी दिन के अंत तक यह बढ़कर 93 हजार 860 रुपये पहुंच गया। इस तेजी ने सभी को चौंका दिया और ऐसा लगने लगा कि सोना जल्दी ही 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छू सकता है।

1 से 8 अप्रैल के बीच गिरावट

हालांकि शुरुआत में कीमतों में तेजी रही। 1 से 8 अप्रैल के बीच अचानक से सोने की कीमतों में गिरावट आ गई। इस दौरान सोने का रेट गिरकर 90 हजार 980 रुपये तक पहुंच गया। इस गिरावट से बाजार ने थोड़ी राहत की सांस ली थी लेकिन ये राहत ज्यादा देर नहीं टिक पाई।

यह भी पढ़ें- Gold rate today: सोना पहुंचा अपने रिकॉर्ड भाव पर, 10 ग्राम की कीमत हुई इतनी

फिर से चढ़ा सोने का भाव

8 अप्रैल के बाद सोने की कीमतों में फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिला। दाम तेजी से बढ़ने लगे और अब हालत यह है कि देश के कई शहरों में सोने की कीमतें 99 हजार रुपये के पार पहुंच चुकी हैं। कुछ शहरों में तो यह 99 हजार 800 रुपये के करीब पहुंच गया है।

स्थान का नाम सोने के भाव(24 carat)
दिल्ली 99,555 रुपये
अहमदाबाद 99,615 रुपये
अमृतसर 99,235 रुपये
बेंगलुरु 99,860 रुपये
भोपाल 99,475 रुपये
चेन्नई 99,760 रुपये
कोयंबटूर 99,820 रुपये
फरीदाबाद 99,250 रुपये
गुरुग्राम 99,200 रुपये
हैदराबाद 99,660 रुपये
जयपुर 99,430 रुपये
मुंबई 99,280 रुपये

बेंगलुरु में सबसे महंगा सोना

आज सबसे ज्यादा रेट बेंगलुरु में दर्ज किया गया है, जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 99 हजार 860 रुपये का मिल रहा है। इसके बाद कोयंबटूर का नंबर आता है, जहां रेट 99 हजार 820 रुपये है। वहीं सबसे कम रेट गुरुग्राम में है, जहां सोना 99 हजार 200 रुपये में बिक रहा है।

क्या 1 लाख रुपये पार करेगा सोना?

जैसे-जैसे अप्रैल का महीना आगे बढ़ रहा है, सोने के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि अगर यही रफ्तार रही तो जल्द ही सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकती है। सोना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है और जब भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ती है, लोग ज्यादा सोना खरीदने लगते हैं। यही वजह है कि इसकी मांग और दाम दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Gold Price Hike: अंतरिक्ष में पहुंचा सोने का भाव, जानिए अपनी जगह के ताजा रेट