top haryana

Expressway News: यह 700 KM लंबा एक्सप्रेसवे बनकर हुआ बिल्कुल तैयार, अब लगेगा आधा टाइम

Expressway News: देश में सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
यह 700 KM लंबा एक्सप्रेसवे बनकर हुआ बिल्कुल तैयार, अब लगेगा आधा टाइम
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: नागपुर से मुंबई तक बनने वाला समृद्धि एक्सप्रेसवे अब पूरी तरह तैयार हो गया है। यह एक्सप्रेसवे करीब 700 किलोमीटर लंबा है और इसके अंतिम बचे हुए 76 किलोमीटर हिस्से का काम भी अब पूरा कर लिया गया है।

2015 में मिली थी मंजूरी
इस परियोजना की शुरुआत 2015 में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की थी। करीब 10 साल बाद यह प्रोजेक्ट अब बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। इसकी मदद से अब नागपुर से मुंबई का सफर, जो पहले 16 घंटे में पूरा होता था, अब सिर्फ 8 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

मार्च में खुल सकता है पूरा एक्सप्रेसवे
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) इस एक्सप्रेसवे को 15 मार्च के आसपास पूरी तरह से जनता के लिए खोल सकती है। अभी नासिक के लगतपुरी से लेकर नागपुर तक का 625 किलोमीटर हिस्सा ट्रैफिक के लिए खुल चुका है।

16 फेज में हुआ निर्माण
इस एक्सप्रेसवे को कुल 16 हिस्सों (फेज) में बनाया गया है और सभी हिस्सों का काम अब पूरा हो गया है। इसे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग के नाम से भी जाना जाता है।

9 जिलों और 390 गांवों से गुजरेगा
701 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का रूट महाराष्ट्र के 9 जिलों नासिक, औरंगाबाद, वर्धा, अमरावती, वाशिम, बुलढाणा, जालना, अहमदनगर और ठाणे और 390 गांवों से होकर जाता है। इससे इन सभी क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

वन्यजीवों की सुरक्षा का भी ध्यान
इस एक्सप्रेसवे की खास बात यह है कि इसके रास्ते में आने वाले 3 वाइल्डलाइफ सेंचुरी के लिए अंडरपास और ओवरपास बनाए गए हैं जिससे वन्य जीवों की सुरक्षा बनी रहे।

सुरंग, पुल और फ्लाईओवर की भरमार
इस महामार्ग पर 33 बड़े पुल, 274 छोटे ब्रिज, 6 सुरंग, और 65 फ्लाईओवर बनाए गए हैं। कसारा घाट में इसकी सबसे लंबी सुरंग बनाई गई है।

ईको-फ्रेंडली है समृद्धि एक्सप्रेसवे
यह एक 6-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे है, जहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स और सोलर एनर्जी के प्लांट्स भी लगाए गए हैं।