top haryana

Dham Yatra: खाटू धाम और सालासर बालाजी जाने वाले यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब होगी शुरू हेलीकॉप्टर सेवा

Dham Yatra: खाटू श्याम और सालासर बालाजी जाने वाले भगतों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। रेपोर्ट्स के अनुसार, प्रदेश के हिसार और अंबाला जिले के अंदर बन रहे एयरपोर्ट पर अभी जल्द ही हवाई उड़ानें यात्रियों के लिए शुरू होने वाली है।
 
Dham Yatra: खाटू धाम और सालासर बालाजी जाने वाले यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब होगी शुरू हेलीकॉप्टर सेवा

TOP HARYANA: प्रदेश सरकार हरियाणा में अब आम जनता के लिए जल्द ही हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की बात चल रही है। आरंभ में प्रदेश के गुरुग्राम शहर से खाटू श्याम जी और सालासर धाम के लिए हेलीकाप्टर की सेवा भगतों के लिए शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है।

मिली खबर के अनुसार, इसके अलावा गुरुग्राम से हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के मध्य भी हेलीकाप्टर उड़ाने की योजना बनाई जा रही है। हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल जी गोयल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक में हेलीकाप्टर सेवा जल्द शुरू किए जाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

हरियाणा प्रदेश के मुखमंत्री नायाब सिंह सैनी ने सोमवार को हरियाणा के अंदर भाजपा अपनी सरकार दुबारा बनी हुई पूरे सौ दिन पूरा होने पर वें उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हिसार व अंबला एयरपोर्ट से बहुत जल्दी ही उड़ानें शुरू करने जा रहे हैं। खुशी की बात यह है कि इनकी पहली उड़ान अयोध्या नगरी के लिए जल्द ही उड़ान भरेगी। इन दोनों ही एयरपोर्ट के लिए सारी स्वीकर्तियां पूरी हो चुकी हैं।

ज्यादा रफ्तार से करना होगा कार्य

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल जी गोयल ने मंगलवार के दिन अधिकारियों के समक्ष बैठक में बताया कि हमें जनता को शानदार उड्डयन सेवाएं देने का वादा किया हैं। इसके अलावा पायलट विधार्थीयो के लिए उत्तम से उत्तम ट्रेनिंग व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के युवाओं को फ्लाइंग स्कूल में शानदार व्यवस्था और होनहार ट्रेनर देने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की बेटियों को उत्तम ट्रेनिंग सिस्टम और बेहतरीन सुविधाएं मिलें, इसके लिए सबको मिलके ज्यादा काम करने की जरूरत हैं। विपुल गोयल ने हिसार जिले के एयरपोर्ट को संचालन करने के लिए लाइसेंस से संबंधी सभी अपडेट लिए और बाकी का बचा हुआ कार्य पूरी रफ्तार से करने को कहा।

विवरण तैयार करने के लिए निर्देश दिए

मिली खबर के मुताबिक, अंबाला के अंदर बन रहे एयरपोर्ट के सभी काम को बिना किसी गलती के विश्वशनीय तरीके से इस काम को जल्द से जल्द आगे बढ़ाने के निर्देश मंत्री के द्वारा दिए गए। नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार समक्ष बैठक में बातचीत के दौरान गुरुग्राम से खाटूश्याम और गुरुग्राम से सालासर धाम जाने के लिए हेलीकाप्टर के रूट के संबंधित रिपोर्ट दी।

विपुल जी गोयल ने उन्हें गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने से संबंधित अध्ययन कर जल्द ही अपनी जानकारी तैयार करने के आदेश जारी कीये। रेपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू करने से पहले जो भी उस से संबंधित कार्य बाकी है उस को जल्द पूरा किया जाए। ताकि एयरपोर्ट पर उड़ान जल्द से जल्द आरंभ किया जा सके। 

मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल, नारनौल और भिवानी और के फ्लाइंग विधालयों के बारे में बैठक के उपरांत खुल कर बात की गई। राष्ट्रीय औद्योगिक कारिडोर विकास निगम के सीइओ रजत जी सैनी ने वीडियो कान्फ्रेंससिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया।