top haryana

Delhi RSS Office: नया ऑफिस 150 करोड़ रुपए में बनकर तैयार, लाइब्रेरी सहित अन्य विशेष सुविधाओं के साथ 

Delhi RSS Office: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नया कार्यालय केशव कुंज झंडेवाला में बनकर तैयार हो गया है, यह आधुनिक तकनीक और पारंपरिक भारतीय वास्तुकला का अद्भुत मिश्रण है। 

 
Delhi RSS Office: नया ऑफिस 150 करोड़ रुपए में बनकर तैयार, लाइब्रेरी सहित अन्य विशेष सुविधाओं के साथ 
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय झंडेवाला स्थित केशव कुंज में लौट आया है, कार्यालय के पुनर्निर्माण परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है, यह 3.75 एकड़ से अधिक के परिसर में फैली हुई है, जिसमें तीन 13 मंजिला टावर और कुल मिलाकर लगभग 300 कमरे और कार्यालय है।

इसमें आधुनिक सभागारों के साथ पुस्तकालय, चिकित्सालय व भोजनालय की व्यवस्था है, इसमें सरसंघचालक व सरकार्यवाह के कमरे निश्चित रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के 19 फरवरी को यहां दिल्ली इकाई के स्वयंसेवकों के साथ मिलन के साथ कार्यालय का शुभारंभ होगा।

इमारत के निर्माण में हुई देरी

इसके निर्माण में 8 साल का वक्त लग गया है, कोरोना महामारी व अनुमति संबंधित देरी के चलते निर्माण परियोजना पूरी होने में देरी हुई, इसके निर्माण में 150 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसे करीब 75 हजार लोगों ने दान दिया है।

उक्त स्थान पर वर्ष 1939 से ही संघ का कार्यालय है, पहले यह छोटे से कमरे में था, फिर वर्ष 1962 में एक परिसर में आया। राष्ट्रीय राजधानी में होने के चलते महत्वपूर्ण व विस्तार की आवश्यकता के मद्देनजर वर्ष 2016 में इसके पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई।

अशोक सिंघल सभागार

यह कार्यालय आधुनिक तकनीक व परंपरागत वास्तुशिल्प का अद्भुत मिश्रण है, ताकि इसे हवादार बनाया जा सके और पर्याप्त धूप मिले, जिसका डिजाइन गुजरात के वास्तुकार अनूप दवे ने तैयार किया है।

तीन टावरों का नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना है, जबकि इसके सबसे बड़े सभागारों में से एक का नाम विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख पदाधिकारी अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है जो राम मंदिर आंदोलन से निकटता से जुड़े थे।

पुस्तकालय में 8500 से अधिक पुस्तकें

सूत्रों ने बताया कि RSS कार्यालय में एक पुस्तकालय, स्वास्थ्य क्लिनिक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही पदाधिकारियों और प्रचारकों के लिए आवास की सुविधा है। इसकी कुल बिजली जरूरतों के एक हिस्से को पूरा करने के लिए इसमें सौर ऊर्जा सुविधाएं भी शामिल की गई है।आगे जल संचय की व्यवस्था के साथ संग्रहालय की भी व्यवस्था रहेगी, इमारत में 1 हजार चौखटों का निर्माण ग्रेनाइट से किया गया है।

कार्यालय में RSS से जुड़े साप्ताहिक पत्रिकाओं पांचजन्य और आर्गनाइजर के साथ ही प्रकाशन कंपनी सुरुचि प्रकाशन तथा इतिहास संकलन का भी कार्यालय इसी परिसर में हाेगा। परिसर के पिछले भाग में खुले मैदान में संघ के संस्थापक सरसंघचालक डा केशव राव बलिराम हेडगेवार की आदमकद प्रतिमा लगी है, जिसके सामने नियमित शाखा लगेगी।