Delhi New CM: राजधानी का होगा कायाकल्प, भाजपा सरकार बनने के बाद विभागों को मिले आदेश
Delhi New CM: दिल्ली में भाजपा के सरकार का अभी तक गठन नहीं हुआ है लेकिन पार्टी अभी से ही एक्शन मोड में आ गई है, प्रमुख विभागों को डेवलपमेंट के लिए रोडमैप तैयार करने के आदेश।

TOP HARYANA: दिल्ली की भाजपा की ओर से हर विभागों को नई सरकार के गठन से पहले मिला बड़ा आदेश, संकल्प पत्र को आधार बनाकर एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश, सरकार के गठन से पहले दिल्ली मुख्य सचिव का निर्देश आया है। नई सरकार के गठन से पहले सभी विभाग प्रमुखों के साथ हुई बैठक संकल्प पत्र बनाने के आदेश दिये है। मुख्य सचिव की हुई सभी विभागों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बिंदु आए-
-
100 दिन के एक्शन प्लान को सभी विभाग 15 दिनों में ही तैयार करें।
-
13 फरवरी तक दिल्ली के सभी विभागों को डेवलपमेंट के लिए रोडमैप प्लान देना होगा।
-
आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी वर्ग के लोगों के लिए 5 लाख राज्य सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार की योजना।
-
केंद्र सरकार की वह योजना जो दिल्ली में अब तक भी लागू नहीं हो पाई थी उसके ऊपर बड़ा एक्शन प्लान तैयार करें।
-
दिल्ली में जलभराव रोकने के लिए ड्रेनेज की सफाई के लिए प्लान तैयार होगा।
-
सभी विभागों को निर्देश दिए गए है कि पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करें।
दिल्ली का नया सीएम किसे बनाया जाएगा इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ये साफ कर दिया है कि इससे कब पर्दा हटेगा, आज से ठीक 3 दिन बाद इस सस्पेंस से पर्दा हट जाएगा। तीन दिन बाद मतलब यह कि 16 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली सीएम का चयन कर सकती है, दिल्ली में इसे लेकर भाजपा का मैराथन बैठक चल रहा।
नरेंद्र मोदी
देश के पीएम मोदी अभी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर गए हुए है, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच पिछले कई दिनों से बैठक चल रही है। प्रवेश वर्मा से लेकर भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बैठक शीर्ष नेतृत्व से लगातार मिल सकते है, उड़ते-उड़ते खबर आ रही है कि दिल्ली में किसी बड़े हिंदुत्ववादी फेस पर फोकस रहेगा।
अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि भाजपा दिल्ली में अपना सीएम किसे बनाती है, दिल्ली सीएम को लेकर चल रहे सियासी सस्पेंस से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर से जुड़े रहिए, यहां पर आपको सारी जानकारी मिलती रहेगी।