top haryana

Delhi NCR Earthquake: भूकंप के झटकों से राजधानी में मची चीख पुकार, लोगों में फैली दहशत

Delhi NCR Earthquake: दिल्‍ली-एनसीआर में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का केंद्र कौन सा देश रहा हैं, जानें
 
Delhi NCR Earthquake: भूकंप के झटकों से राजधानी में मची चीख पुकार, लोगों में फैली दहशत
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: दिल्‍ली-एनसीआर में शुक्रवार दोपहर को भूंकप के तेज झटके महसूस महसूस किए गए हैं। इन झटकों ने राजधानी को हिला दिया हैं। रुक-रुककर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसका केंद्र पड़ोसी देश म्‍यांमार बताया जा रहा है। आपको जानकीर के लिए बता दें कि वहां, भूकंप की तीव्रता 7.2 रही है।

देश की राजधानी में दोपहर के समय ये झटके महसूस किए गए हैं। इनसे राजधानी कांप उठी। भारत में ये पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, मध्‍य प्रदेश सहित देश के कई राज्यो में भी झटके महसूस किए गए हैं। लोगों में भूकंप के बाद से ही दशहत महसूस की गई। लोग इस भूकंप से डर गए हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली में कई जगहों पर काफी तेज गति से भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था। आपको बता दें कि हाई-राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग सबसे ज्‍यादा तनाव में दिखे। देश की राजधानी में काफी बड़ी-बड़ी ईमारते हैं। 

वो तेजी से खुले स्‍थान पर भागते हुए नजर आए। गनीमत यह रही कि भारत में इसका असर उतना तेज असर नहीं रहा जितना कि म्‍यांमार व बांग्‍लादेश में है। आपको बता दें कि बाग्लादेश में काफी तेज झटके आए थे।

भूकंप आने पर करें यह जरूरी काम

1.भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर आप अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और अपने सिर पर हाथों को रख लें। 

2. अगर आप किसी उंची बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के समय घर में ही रहें। जब भूकंप रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे उतरकर किसी खुले स्थान पर चले जाएं।
3. अगर आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा नीचे उतरने के लिए सीढियों का ही प्रयोग करें, ऐसे मौके पर कभी भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप के समय में पावर कट हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में ही फंस सकते हैं।
4. भूकंप आने पर बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल के आसपास ना खड़े हों, ये कभी भी गिर सकतें हैं।
5. भूकंप के वक्‍त अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें। गाड़ी को खुली जगह पर खड़ा करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी किसी तरह का कोई नुकसान ना हो। इस तरह की कुछ सावधानियों का उपयोग करके आप भूकंप के समय में खुद की जान को बचा सकते हैं।