Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनावों का रिजल्ट कब आएगा, जानें...
Assembly election Delhi:दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग होने के बाद अब सभी की नजरें इसकी परिणाम पर लगी हैं। आइए जानें इस खबर में की किस दिन आएंगे नतीजे

TOP HARYANA: दिल्ली में कल करीब 61 फीसदी वोट पड़ें थे। चुनाव के मैदान में कुल 699 प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला रहा। इन चुनावों के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे। उससे पहले अब एग्जिट पोल के रुझान सामने आ रहें है, इनमें अबकी बार दिल्ली में बीजेपी की वापसी का दावा किया गया है।
आपको बता दें इस बार बीजेपी को एग्जिट पोल में बढ़त है। दिल्ली में पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है। एग्जिट पोल पर कुछ राजनेताओं ने ये कहा।
एग्जिट पोल तो आते-जाते रहते हैंः संजय राउत
शिवसेना के नेता संजय राउत ने दिल्ली में चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल सर्वे पर कहा कि, “एग्जिट पोल तो आते-जाते रहते हैं। हमने महाराष्ट्र और उसके बाद में हरियाणा के भी एग्जिट पोल भी देखे, ऐसा लग रहा था कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। 8 फरवरी को सुबह 10 बजे तस्वीर साफ हो जाएगी।
केजरीवाल और सिसोदिया भी यह चुनाव हार जाएं तो कोई हैरानी की बात नहीं- मनोज तिवारी
दिल्ली चुनाव पर मनोज तिवारी ने कहा कि अबकी बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने पड़पटगंज क्षेत्र की सीट छोड़ी थी तभी से ही वो दिल्ली का चुनाव हार गए थे।
इसके बाद अगर अब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी अगर अपनी-अपनी सीट पर चुनाव हार जाएं, तो इसमें कोई हैरानी करने वाली बात नहीं है।
घिनौने काम को करने की है केजरीवाल की हिस्ट्री-ओम प्रकाश शर्मा
बीजेपी नेता ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हम जब भी अपने-अपने क्षेत्र में जाते हैं, तो वहां से जो भी खुशबू आती है, उससे यह पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी का सीएम दिल्ली में बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की लड़ाई केवल अरविंद केजरीवाल से है। केजरीवाल सदा झूठ बोलने के लिए, बच्चों की कसम खाने के लिए, हर तरीके से जितने भी दुनिया के घिनौने काम हो सकते हैं
वो करना केजरीवाल की पूरानी आदत रही है। दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने दिल्ली का चौथा चुनाव लड़ा है। साल 2013 और 2015 के एग्जिट पोल में उन्हें हार दिखाई गई थी।
2020 में भी उनकी सीटें एग्जिट पोल नें कम दिखाई गई थीं और अब 2025 के एग्जिट पोल में भी उनकी सीटें कम दिखाई जा रही हैं। हालांकि, उनका यह भी कहना था कि हमारी पार्टी बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी और ये एग्जिट पोल भी गलत साबित होंगे।
50 सीटों से ज्यादा पर जीतेंगी बीजेपी-रमेश बिधूड़ी
दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मोदी की लहर है और दिल्ली के लोग भी अब विकास चाहते हैं। वहीं, उन्होंने एग्जिट पोल पर विश्वास न करने की बात करते हुए यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी की सीटों की संख्या अभी और बढ़ेगी। बिधूड़ी ने यह भी कहा कि बीजेपी अबकी बार 50 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।
दिल्ली में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े
राजधानी दिल्ली में मतदान को लेकर यहां के मतदाताओं ने उत्साह दिखाया और औसत वोटिंग प्रतिशत 60.42 प्रतिशत दर्ज किया गया। 8 फरवरी को आएगा इन चुनावों का रिजल्ट।