top haryana

DDA housing scheme: सम्पूर्ण रूप से बर्बाद हुई यह स्कीम, अभी तक केवल 1 ही फ्लैट सेल हुआ 

DDA housing scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण की काफी सारी योजना पिछले कई साल से फ्लॉप हो रही है, दिल्ली में हजारों फ्लैट बनाए गए है लेकिन लोग उनमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है।

 
DDA housing scheme: सम्पूर्ण रूप से बर्बाद हुई यह स्कीम, अभी तक केवल 1 ही फ्लैट सेल हुआ 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: दिल्‍ली विकास प्राधिकरण ने 6 जनवरी को 3 हाउसिंग स्कीम शुरू की थी, इन स्कीमों का मकसद कमजोर वर्ग के लोगों को घर देना था लेकिन लोगों ने इनमें ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार DDA ने तीनों स्कीमों के तहत कुल 9 हजार 887 फ्लैट बेचने के लिए रखे थे लेकिन अब तक केवल 2 हजार 628 फ्लैट ही बिक पाए है।

यह कुल फ्लैटों का केवल 26.5 फीसदी है, पिछले कई वर्ष से DDA की स्कीमें लगातार फ्लॉप हो रही है, जिसका कारण यह है कि DDA के फ्लैट्स का आकार बहुत छोटा है। इनमें सुविधाओं की कमी है, ये फ्लैट ऐसी जगहों पर बनाए गए है जहां ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था बेहतर नहीं है।

DDA ने सबका घर आवास योजना के तहत, नरेला, लोकनायक पुरम और सिरसपुर में 9 हजार 79 फ्लैट बेचने के लिए रखे थे, इनमें महिलाओं, वॉर विडोज, ऑटो रिक्शा चालकों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 25 फीसदी तक की छूट भी दी गई थी।

फ्लैटों में से 769 HIG और MIG के थे जबकि बाकी EWS और LIG फ्लैट थे, DDA के एक वरिष्ठ अधिकारी के बताया कि इस योजना के तहत सिर्फ 2 हजार 440 फ्लैट ही बिक पाए है, इनमें से 2 हजार फ्लैट EWS कैटेगरी के है, जिसका मतलब ज्यादातर सस्ते वाले फ्लैट ही बिके है।

मेट्रो को मंजूरी

DDA ने इस स्कीम के तहत 7 हजार 579 फ्लैट बेचने के लिए निकाले थे लेकिन 24 जनवरी के एक सर्कुलर के अनुसार सस्ते फ्लैट्स की भारी मांग को देखते हुए DDA ने 500 अतिरिक्त EWS फ्लैट इस योजना में जोड़ दिए। जिसके बाद 10 फरवरी को DDA ने 1 हजार और फ्लैट इस योजना में शामिल किए। मांग ज्यादा होने पर DDA ने और फ्लैट बिक्री के लिए निकाले, अधिकारी ने बताया कि मेट्रो के मंजूर होने के बाद से नरेला में फ्लैटों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है।

6 दिसंबर 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-नत्थूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दी थी, दूसरी योजना श्रमिक आवास योजना के तहत DDA ने नरेला में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 700 EWS फ्लैट 25 फीसदी की छूट पर देने की पेशकश की थी। वरिष्ठ DDA अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत सिर्फ 105 फ्लैट ही बिके है।