top haryana

DA Hike: कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका, महंगाई भत्ते में हुई अल्प बढ़ौतरी

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार मायूसी हाथ लगेगी, DA में 7 साल तक की सबसे कम बढ़ौतरी होने जा रही है, इस सप्ताह 2 फीसदी तक बढ़ोतरी तय हो सकती है।

 
DA Hike: कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका, महंगाई भत्ते में हुई अल्प बढ़ौतरी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: मार्च का महिना शुरू हुआ है वैसे ही DA (महंगाई भत्ता) को लेकर कर्मचारियों का इंतजार भी काफी बढ़ गया था, अब DA की बढ़ौतरी को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को मायूसी ही हाथ लगेगी क्योंकि DA में 7 साल तक की सबसे कम बढ़ौतरी होने जा रही है।

कई कर्मचारी तगड़ी DA बढौतरी की उम्मीद में अपने वेतन और भत्तों का गुणा भाग करने में लगे हुए थे लेकिन अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है, यह DA बढ़ौतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।

महंगाई भत्ता

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और DR में इस सप्ताह 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी तय हो सकती है।

मार्च की सैलरी में ही 2 महीने का एरियर भी दिया जाएगा, जुलाई 2018 के बाद से 3 फीसदी से कम DA कभी नहीं बढ़ा है, पहली बार इतना कम DA बढ़ना तय माना जा रहा है, सरकार इस सप्ताह इस पर फैसला कर सकती है।

इस वजह से नहीं मिलता DA 

जनवरी 2025 के लिए DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह पिछले 7 साल में सबसे कम बढ़ोतरी होगी, DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी 2018 में 2 फीसदी की बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर तक के लिए हुई थी। सरकार की तरफ से साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में DA और महंगाई राहत में संशोधन किया जाता है। 

DA की घोषणा 

कर्मचारियों को अब 53 फीसदी DA (महंगाई भत्ता) मिल रहा है, पिछले पूरे साल की बात करें तो 2024 में सरकार ने DA को 2 छमाही में 7 फीसदी बढ़ाया था। इस प्रकार से DA 46 से 53 फीसदी हुआ था, 1 जनवरी 2024 के DA की बढ़ौतरी का ऐलान मार्च में किया था।

7वें वेतन आयोग के तहत सरकार ने अक्टूबर 2024 में 3 फीसदी DA और DR बढ़ाया था, उम्मीद की जा रही है कि अब DA और DR की अगली घोषणा भी इसी हिसाब से होगी, होली पर या मार्च में जनवरी के DA की घोषणा की जा सकती है।

8वें वेतन आयोग पर अपडेट

इस साल की शुरुआत में जनवरी महीने में सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान कर दिया था, इसे जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है। इससे पहले इस साल में एक और DA बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 में की जाएगी, अक्टूबर में इसे लेकर ऐलान किया जा सकता है, नए वेतन आयोग की सिफारिशें को तैयार किया जाना है, इसके लागू होने में वक्त लगता है। 

सिफारिशों की रिपोर्ट  

8वें वेतन आयोग को सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने में लगभग 1 साल का वक्त लग सकता है, रिपोर्ट को देर से सौंपा गया तो 2026 की पहली छमाही में कर्मचारियों को 1 अधिक DA बढ़ौतरी मिल सकती है। यह भी 7वें वेतन आयोग के अनुसार ही होगी, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद 50 फीसदी से अधिक DA को मूल वेतन में मर्ज किया जा सकता है।