top haryana

DA Arrears Update: लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन मिलेगा एरियर का पैसा

DA Arrears Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए DA की राशि काफी महत्वपूर्ण होती है, डीए बढ़ौतरी से उनकी सैलरी में इजाफा होता है।

 
DA Arrears Update: लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन मिलेगा एरियर का पैसा
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भारत सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है, हाल ही में एक बड़ा अपडेट आया है, जिसमें सरकार ने पूर्व में रोके गए 18 माह के DA को लेकर अपना रुख क्लियर कर दिया है, कर्मचारी इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि अब उनकी मौज हो जाएगी और उन्हें DA एरियर के साथ मोटी रकम मिलेगी।

8वें वेतन आयोग की मंजूरी के ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह सबसे बड़ा अपडेट है, यह राशि कोरोनाकाल में सरकार की तरफ से रोकी गई थी, कर्मचारियों को बकाया DA एरियर मिलने को लेकर सरकार से काफी उम्मीद है।

सरकार ने किया क्लियर

कोरोना काल के समय रोके गए कर्मचारियों के 18 महीने के DA को लेकर सरकार कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि यह नहीं दिया जाएगा, इसे देश में आए आर्थिक संकटों से निपटने के लिए रोका गया था।

सरकार यह भी स्पष्ट कर चुकी है कि बकाया DA पर कोई फैसला नहीं लिया है और इस पर कोई प्रस्ताव पेंडिंग नहीं है, सरकार की तरफ से इस राशि को जारी करने की किसी प्रकार की योजना नहीं है।

बजट में झटका

कर्मचारियों को फरवरी में पेश किए गए बजट से उम्मीद थी कि इसमें 18 माह के बकाया DA पर कोई अपडेट आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा था, कर्मचारी मान रहे हैं कि सरकार ने 18 महीने के बकाया DA और एरियर को जल्द दिया जाएगा।

इस बारे में कर्मचारी संगठनों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराकर महंगाई भत्ते के भुगतान की भी मांग की गई है, सरकार किसी भी वक्त 18 माह के बकाया DA एरियर का पैसा कर्मचारियों के खाते में भेज सकती है।  

सरकार करेगी यह ऐलान

केंद्रीय कर्मचारी मान रहे है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का कोरोना काल के दौरान रोका गया DA जल्द देगी और इस बारे में जल्द ही ऐलान करेगी, उस समय देश की आर्थिक स्थिति पर खतरा मंडरा रहा था, इसलिए सरकार ने इस स्थिति निपटने के लिए सरकारी कर्मचारियों का 18 माह तक महंगाई भत्ता रोक दिया था।

18 माह के DA को एरियर सहित देने की मांग लगातार कर्मचारी काफी सालों से कर रहे है, कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि जिस प्रकार से सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी देकर तहोफ़ा दिया है, उसी प्रकार 18 माह के बकाया DA एरियर को जारी करने का ऐलान सरकार की तरफ से जल्द किया जाएगा। 

DA में बढ़ौतरी

DA में बढ़ौतरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों के आने के बाद ही तय की जाती है, दिसंबर तक के आंकड़ों के आधार पर यह तय माना जा रहा है कि इस बार जनवरी 2025 में DA में 3 फीसदी तक की बढ़ौतरी होगी।

केंद्रीय कर्मचारियों को इस समय 53 फीसदी DA मिल रहा है, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक की बढ़ौतरी होने के बाद यह 56 फीसदी तक पहुंच जाएगा।