Haryana news: हरियाणा के इस जिले में शुरू हुआ 100 बेड के नए भवन का निर्माण, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Top Haryana: हरियाणा के ऊर्जा परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी स्थित सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों वाले नए भवन का निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है।
यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और इसे क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
अस्पताल की क्षमता बढ़कर होगी 200 बिस्तर
अभी तक अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में केवल 100 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिस्तरों की भारी कमी महसूस हो रही थी।
नए भवन के निर्माण से अब अस्पताल की क्षमता दोगुनी होकर 200 बिस्तर की हो जाएगी। इससे मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी काफी राहत मिलेगी।
कोर्ट केस के कारण रुका था काम
मंत्री अनिल विज ने बताया कि पहले इस भवन के निर्माण का मामला अदालत में होने की वजह से काम रुक गया था। अब मामला ऑर्बिट्रेशन में जाकर सुलझ गया है और 14.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।
सात मंजिला भवन में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
यह नया भवन सात मंजिला होगा जिसमें दो बेसमेंट फ्लोर होंगे। पहला बेसमेंट फ्लोर पार्किंग के लिए होगा और दूसरे बेसमेंट फ्लोर में एसी प्लांट और गैस प्लांट लगाया जाएगा।
ग्राउंड फ्लोर पर रजिस्ट्रेशन सेंटर, रिसेप्शन, इमरजेंसी सेवा और शौचालय जैसी जरूरी सुविधाएं होंगी। पहले फ्लोर पर 28 बेड का इमरजेंसी वार्ड होगा। दूसरे फ्लोर पर इंफेक्टिव ICU यानी गहन चिकित्सा इकाई होगी।
तीसरे और चौथे फ्लोर पर इंफेक्टिव ऑपरेशन थिएटर, सुपर स्पेशलिस्ट OT और वार्ड होंगे। चौथे फ्लोर पर मुख्य रूप से क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) होगी जो जीवन रक्षक साबित होगी।
क्या होती है क्रिटिकल केयर यूनिट?
क्रिटिकल केयर यूनिट वह जगह होती है जहां गंभीर स्थिति वाले मरीजों का इलाज किया जाता है। यहां हर समय मरीज की धड़कन, ब्लड प्रेशर और दूसरे जरूरी संकेतों की निगरानी की जाती है।
डॉक्टर तुरंत किसी भी परेशानी को पहचानकर इलाज कर सकते हैं। इसमें ऑक्सीजन सपोर्ट, जरूरी दवाएं, इमरजेंसी उपचार और बाद की देखभाल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं।
संक्रमण से बचाने के खास इंतजाम
इस इमारत को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि सामान्य मरीजों को संक्रमण का खतरा न हो। कोरोना जैसे संक्रमण की स्थिति में मरीजों के लिए अलग वार्ड होंगे।
मंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हर मरीज को बेहतर इलाज मिले और किसी को भी बिस्तर की कमी के कारण परेशानी न झेलनी पड़े।