top haryana

Cheque Fraud: कैथल के बैंक में हो रही है धोखाधड़ी, गायब हो रहे है चैक

Cheque Fraud: दो गंभीर धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, जिनमें बैंक कर्मचारियों की लापरवाही या मिलीभगत...

 
Cheque Fraud: कैथल के बैंक में हो रही है धोखाधड़ी, गायब हो रहे है चैक
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: कैथल में अब बैंकों और बैंक से जुड़े कार्य भी सुरक्षित नहीं रहे हैं| हाल ही में दो गंभीर धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, जिनमें बैंक कर्मचारियों की लापरवाही या मिलीभगत की संभावना जताई जा रही है| इन मामलों के कारण बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं|

Also Read- Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, imd Chandigarh ने जारी किया अलर्ट

पहला मामला
कैथल के खुराना रोड निवासी राजकर्ण ने स्थानीय थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बैंक अकाउंट अंबाला रोड स्थित यूनियन बैंक में है| 30 अप्रैल को उन्हें दीपक नामक व्यक्ति से 4 लाख रुपए का चेक मिला था, जिसे उन्होंने बैंक के चेक ड्रॉप बॉक्स में डाला था| लेकिन चौंकाने वाली बात सामने आई कि किसी ने इस चेक को बॉक्स से निकालकर उसमें से क्रॉस हटा दिया और 1 मई को एचडीएफसी बैंक से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रकम ट्रांसफर करवा दी|
जब राजकर्ण ने बैंक से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि चेक क्लीयर हो चुका है, जबकि उनके खाते में कोई राशि जमा नहीं हुई थी| बैंक प्रबंधक का रवैया भी गैर-जिम्मेदाराना था, और उन्होंने यह कहकर मामले को सुलझाने से इंकार कर दिया कि वे कुछ नहीं कर सकते| राजकर्ण ने इस घटना को गंभीर धोखाधड़ी बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है|

दूसरा मामला
सिविल लाइन थाने में पंजाब नैशनल बैंक के मैनेजर पंकज बखेतिया ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया| उनका कहना है कि अमरजीत छाबड़ा फर्म के तीन चेक, जिनकी कुल राशि करीब 25 लाख रुपए थी, उनके मुंशी द्वारा बैंक में जमा किए गए थे| कुछ समय बाद एक व्यक्ति बैंक आया और खुद को अमरजीत छाबड़ा के कार्यालय से बताते हुए तीनों चेक वापस ले गया| जब संबंधित लोगों तक चेक की राशि नहीं पहुंची, तो उन्होंने अमरजीत छाबड़ा से संपर्क किया| जांच करने पर पता चला कि बैंक कर्मचारियों ने बताया कि कोई व्यक्ति चेक वापस ले गया है| इसके बाद इन चेक्स को रोक लिया गया|

इसी बीच, वही व्यक्ति फिर से बैंक आया और 6.50 लाख रुपए के चेक की राशि को घटाकर 4.50 लाख रुपए करवाने की कोशिश की, लेकिन चेक क्लीयरेंस पर रोक होने के कारण यह प्रयास विफल रहा| आरोपी बैंक से फरार हो गया| पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है|

इन दोनों मामलों ने कैथल के बैंकों में चेक की सुरक्षा व्यवस्था और बैंक कर्मचारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं| पुलिस को इन मामलों की गहन जांच करनी होगी, ताकि दोषियों को पकड़कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके|

Also Read- हरियाणा में इन BPL कार्डधारकों पर होगी सकत कार्रवाई, जानिए कारण