top haryana

Chandigarh News: हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में इन फैसलों पर लगी मुहर, जानें... 

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा के सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में आज आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। आइयें जाने इस खबर से कि किन मुद्दों पर बनी बात

 
Chandigarh News: हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में इन फैसलों पर लगी मुहर, जानें... 

TOP HARYANA: सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार की तरफ से कई बड़े निर्णय लिए गये है। इस बैठक के बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम ने इन फैसलों की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि कई फैसलों पर सरकार की ओर से चर्चा की गई थी लेकिन उनमें से कुछ फैसलों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी है और कुछ बड़ें फैसले सीएम के ऊपर छोड़े गए हैं। आइए जानें कि सरकार ने किन योजनाओं को मंजूरी दी है।

इन लोगों को मिलेगा मालिकाना हक

सीएम नायब सैनी ने बताया कि कैबिनेट की मीटिंग में विलेज लैंड एक्ट 1959 में संशोधन को सरकार ने अनुमति दी गई है।पंचायत की भूमि पर जिसका भी 20 साल से पुराना मकान बना हुआ है, उन्हें अब कलेक्टर रेट पर इसका मालिकाना हक दिया जाएगा।

इसके तहत 500 वर्ग गज तक की जमीन सरकार की तरफ से दी जा सकेगी। इसे 2004 के कलेक्टर रेट के हिसाब से दिया जाएगा और डायरेक्टर इसे तुरन्त मंजूरी दे सकेंगे। इसके लिए अब कैबिनेट मंजूरी की कोई जरूरत नहीं होगी।

आढ़तियों को दी बड़ी राहत

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में आढ़तियों को सरकार ने बड़ी राहत दी गई है। उनकी ओर से शिकायत मिली थी कि रबी के खरीद के सीजन 2024-2025 में उन्हें बहुत अधिक नुकसान हुआ है। इसलिए सरकार ने उनको वन टाइम राहत देने का भी ऐलान किया था।

इसी को देखते हुए आढ़तियों को 3 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि सरकार देगी। इसके अलावा, हरियाणा वन्य जीव सुरक्षा नियम- 2024 को भी सरकार ने मंजूरी दी है, जिसमें अब परमिट प्राप्त करने के लिए कुछ मानदंड निर्धारित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बजट सत्र को लेकर भी कैबिनेट मीटिंग में चर्चा हुई है। इसके लिए कैबिनेट ने सीएम को ही इसका अधिकार दिया है। वहीं, निकाय चुनावों पर बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और बड़ी ही मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगी।

सीएम ने कहा कि बजट सत्र की घोषणा भी सरकार की ओर से जल्द ही की जाएगी। इस प्रकार की खबरों के लिए आप हमारे चैनल को फॅालों कर सकतें है।