Budget 2025: इनकम टैक्स छूट सहित बजट में किए गए ये बड़े ऐलान, देखें पूरी अपडेट
Budget 2025: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट कल पेश किया गया, इस बार के बजट में सरकार ने कई बड़े बदलाव किए है, जानें ...

TOP HARYANA: कल देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से साल 2025 का बजट पेश किया गया। अबकी बार आम बजट में इनकम टैक्स में छूट भी सरकार की ओर से दी गई है। इसके अलावा भी सरकार ने कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
आज हम आपको इन्हीं के बारे में बारिकी से जानकारी देने वाले हैं। यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट के इन प्रस्तावों से लोगों को अपनी बचत बढ़ाने में भी काफी मदद मिलने वाली है।
बजट 2025 में किए गए बड़े ऐलान
इस बार के बजट में बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर भी TDS की लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार की ओर रखा गया है। यह लिमिट अब 40 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये सालाना कर दी है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिमिट इससे पहले 50 हजार थी, अब इसको बढ़ाकर 1 लाख रूपये कर दिया गया है। इसका मतलब स्पष्ट है कि अब लोगों की बचत बढ़ने वाली है।
विदेशों में पढ़ाई के लिए पैसा भेजने पर टैक्स की लिमिट अब 7 लाख से बढ़कर 10 लाख रुपए कर दी गई है। एजुकेशन से जुड़े मामलों में भी टीडीएस हटाने का प्रस्ताव है। सरकार ने इस बार के बजट में टैक्स से लोगों को काफी हद तक छूट दी है।
पुराने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सीमा को भी सरकार ने 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया है। अगर किसी भी व्यक्ति ने गलत रिटर्न फाइल कर दिया है या रिटर्न को अब तक फाइल नहीं किया है, तो अब वह 4 साल के अंदर अपडेटेड रिटर्न को फाइल कर पाएगा। सरकार ने इसकी भी सीमा को बढ़ा दिया है।
केंद्र सरकार की तरफ से अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा। इससे टैक्स के सिस्टम को ज्यादा आसान और पारदर्शी बनाने में मदद मिलने वाली है। अबकी बार बजट में किसानों के लिए भी सरकार ने बड़े ऐलान किए हैं। इस बार के बजट में सरकार ने हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखा है। सरकार ने किसान, मजदूर, नौकरशाही के साथ-साथ हर वर्ग का ध्यान रखा है।
इसके साथ ही कैब चालक व डिलीवरी बॅाय के लिए भी सरकार ने कई घोषणाएं की है। इस प्रकार की अधिक खबरों के लिए आप हमारें चैनल को फॅालो कर सकतें है।