पंखा ठीक करने आया मिस्त्री बना दूल्हा, महिला को हुआ प्यार, फिर रचाई शादी

Top Haryana,Bihar Desk: बिहार में एक अनोखी लव स्टोरी देखने को मिली है। एक व्यक्ति एक महिला के घर पर पंखा ठीक करने आया जिसके बाद उन दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली।
पंखा ठीक करते समय दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह बातचीत दोस्ती में बदल गई। फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ ही समय में दोनों को एक-दूसरे से लगाव हो गया और उन्होंने समाज की परवाह किए बिना शादी कर ली।
यह भी पढ़ें- मंडप से दुल्हन को उठा ले गए, परिवार बोला, ‘बेइज्जती हो जाएगी साहब बेटी बालिग है’
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Leave beginners Bihar is not for legends even 😂
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) April 6, 2025
“Pankha theek karte karte pyaar ho gaya , shadi kar li🙏🏻” pic.twitter.com/I63UwO7q6I
इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर (अब X) पर @MithilaWaala नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 2 लाख 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
क्लिप्स और उनके इंटरव्यू इस वीडियो में हैं। युवक कहता है, “पंखा खराब था तो गांव में कोई भी बुला लेता है। इन्होंने मुझे फोन किया। मैंने पंखा ठीक किया। उसके बाद इन्होंने मेरा नंबर रख लिया ताकि अगर दोबारा खराब हो तो मुझे कॉल कर सकें।”
वहीं महिला कहती है, “मैं इन्हें काफी समय से पसंद करने लगी थी। जब ये नहीं होते थे तो मेरा मन नहीं लगता था। मुझे इनसे सच्चा प्यार हो गया था।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
लोग इस लव स्टोरी को लेकर अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग इसे सच्चा प्यार बता रहे हैं, तो कुछ मज़ाक में कह रहे हैं कि ‘प्यार अंधा होता है’। एक यूजर ने लिखा, “ये लव स्टोरी तो सुपरहिट है!” वहीं दूसरे ने लिखा, “सब कुछ जायज है इश्क और प्यार में।” किसी ने मज़ाक में कहा, “आईए कभी बिहार में!”
यह कहानी बताती है कि प्यार किसी भी जगह, किसी भी समय हो सकता है। बस दिल का जुड़ाव होना चाहिए। पंखा ठीक करने आई एक छोटी सी मुलाकात कैसे एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गई, यह इस कपल की कहानी से साफ झलकता है। अब यह लव स्टोरी सोशल मीडिया पर सबके दिलों को छू रही है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा का इस जिले में बन रही है ग्लोबल सिटी, मिलेंगी 5 लाख नौकरियां