top haryana

Breaking News: अब एयरपोर्ट पर सस्ती चाय-समोसे का मजा, जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ

Breaking News: अब एयरपोर्ट पर खाने-पीने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आइए जानें पूरी खबर में...
 
top haryana, top haryana news, haryana news, hindi news, trending news in hindi, hindi trending news, top news haryana, haryana ki taja khabar,
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: अक्सर एयरपोर्ट पर मिलने वाला खाना आम बाजार से काफी महंगा होता है। जैसे बाजार में जो चाय 10 रुपये में मिलती है वही एयरपोर्ट पर 50 से 60 रुपये में मिलती रही है।

इससे यात्री परेशान रहते हैं और ज़्यादातर लोग महंगे दाम देखकर खाने से बचते हैं। अब चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक राहत भरी शुरुआत होने जा रही है।

1 अक्टूबर से शुरू होगा ‘उड़ान यात्री कैफे’

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर 2025 से 'उड़ान यात्री कैफे' की शुरुआत की जा रही है। यहां यात्रियों को सिर्फ 10 रुपये में गर्म चाय और ताजा समोसा मिलेगा। वहीं कॉफी केवल 20 रुपये में दी जाएगी।

इस पहल का उद्देश्य यह है कि एयरपोर्ट पर भी आम आदमी सस्ते दाम में खाना-पीना खरीद सके। अब चाय के लिए जेब ढीली करने की जरूरत नहीं होगी।

कैफे की लोकेशन और सुविधाएं

यह कैफे चेक-इन एरिया में खोला जाएगा, जिससे उड़ान भरने से पहले यात्री आसानी से इसका लाभ ले सकें। हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एयरपोर्ट का दौरा कर इस कैफे की जगह तय की। इस कैफे में चाय-समोसे के अलावा पानी की बोतल और दिन की स्पेशल मिठाई भी सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

कोलकाता एयरपोर्ट से मिली प्रेरणा

इस योजना की शुरुआत सबसे पहले दिसंबर 2024 में कोलकाता एयरपोर्ट पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी। वहां यात्रियों ने इस सस्ती खाने-पीने की सुविधा को काफी पसंद किया। यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए अब इस मॉडल को देश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जा रहा है।

वर्क स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कामकाजी यात्रियों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। अब वहां वर्क स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।

जहां यात्री आराम से बैठकर अपने लैपटॉप या मोबाइल चार्ज कर सकेंगे और जरूरी काम जैसे ईमेल भेजना या ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होना भी आसानी से कर सकेंगे।

शांत माहौल और चार्जिंग प्वाइंट के साथ यह सुविधा बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

सीईओ ने दी जानकारी

एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत अक्टूबर महीने से हो जाएगी। इससे खासकर उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो लंबी यात्रा के दौरान ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते।