top haryana

Haryana news: HTET परिणाम से पहले होगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, 25 और 26 अगस्त को पूरी होगी प्रक्रिया

Haryana news: हरियाणा में HTET परिणाम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए पढ़ें पूरी खबर विस्तार से...
 
bseh.org.in
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को करवाया गया। यह परीक्षा राज्य के 673 केंद्रों पर आयोजित की गई।

जिसमें कुल 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा आंसर की जारी की गई और उम्मीदवारों से आपत्तियां (ऑब्जेक्शन) भी मांगी गई थीं। अब परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है।

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य
HTET का रिजल्ट जारी करने से पहले हर अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी किया गया है। यह प्रक्रिया 25 और 26 अगस्त 2025 को राज्य के सभी 22 जिलों में पूरी की जाएगी। इसके लिए हर जिले में बोर्ड द्वारा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को अपने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए निर्धारित केंद्र पर जाना होगा।

इन दस्तावेजों को लाना होगा साथ
फोटो युक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि), एचटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) इन दोनों दस्तावेजों के बिना वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा।

कहां होगी वेरिफिकेशन, जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध
हरियाणा बोर्ड ने यह जानकारी दी है कि जिन अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन होना है और किस जिले के किस स्कूल में उन्हें जाना है इसकी पूरी लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in
पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक करें और समय पर वेरिफिकेशन सेंटर पहुंचें।