top haryana

Bhojpuri Song: खेसारी और आम्रपाली का हॉट वीडियो हुआ वायरल, यहां देखें

Bhojpuri Song: खेसारी और आम्रपाली दुबे का इन दिनों एक वीडियो सॉन्ग वायरल हो रहा है। आइए देखें वायरल वीडियो...
 
भोजपुरी सॉन्ग
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: भोजपुरी सिनेमा की बात करे तो आज के टाइम छाया हुआ है। देश के चारों कोनों से भोजपुरी सॉन्ग को भरपूर सपोर्ट कर रहे है। बीते कुछ सालों में भोजपुरी सिनेमा लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहें है। 

भोजपुरी सिनेमा का ऐसा ही एक सॉन्ग सुपरहिट हुआ है। इस सॉन्ग ना नाम है 'अपना दिल के' जो बहुत हिट मूवी 'आश‍िकी' का है। इस वीडियो सॉन्ग को 2.6 करोड़ यानी 26 मिलियन से अधिक लोगों देखा जा चुका है।

आश‍िकी मूवी का यह सॉन्ग 'अपना दिल के' एक रोमांटिक सॉन्ग है। इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और सुप्रिया दोनों ने साथ मिलकर गाया है। इस सॉन्ग के सुंदर बोल श्‍याम देहाती द्वारा लिखे गए है, जबकि इस सॉन्ग को म्‍यूजिक ओम झा ने बनाया है। 

खेसारी और आम्रपाली को भोजपुरी में दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिलता है। लोग इनके गाने या फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते रहते है। जब भी इनका कोई नया गाना यूट्यूब पर रिलीज होता है, तब-तब इनका वीडियो हर किसी प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो जाता है।